Rapid Rail : आज देश को मिलेंगी सबसे तेज चलने वाली रेल , दिल्ली से मेरठ पहुचेंगे 40 मिनट में
Rapid Rail: भारत ने पिछले कुछ सालो से हाईवे निर्माण में तो तरक्की की ही है साथ ही साथ देश की ट्रेन की तस्वीर भी बदल गयी है और देश में पहले से भी तेज ट्रेन देखने को मिल रही है . अब इसी कड़ी में रैपिड रेल की भी शुरवात होने वाली है और इसका शुभारम्भ भारत के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी करेंगे . वो आज साहिबाबाद से लेकर न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी देंगे ये ट्रेन भारत की सबसे तेज ट्रेन होंगी जो की दिल्ली से मेरठ केवल 40 मिनट में पंहुचा देंगी .
देश की सबसे तेज ट्रेन नमो भारत आज होगी रवाना
पहले नमो भारत का जो रूट था वो सिर्फ 42 किलोमीटर तक का था और उसमे केवल 9 स्टेशन आते थे लेकिन अब इसको बड़ा दिया गया है और इसमें अब 11 स्टेशन और 55 किलोमीटर तक का कर दिया गया है . पहले लोग एन सी आर से दिल्ली में आते थे तो कार और बस में आते थे लेकिन इसके बन जाने के बाद अब इस ट्रेन के सहारे से आयेंगे . इसके कारण दिल्ली को प्र्दुष्ण से तो मुक्ति मिलेंगी ही साथ ही साथ लोगो का समय भी बचेंगा, ये कोरिडोर लोगो के लिए एक वरदान सा साबित होंगा .
तीन और कोरिडोर बनाये जायेंगे
अभी तो आज पहले कोरिडोर की शुरवात होनी है इसके बाद कई और कोरिडोर बनाये जायेंगे लेकिन अभी केवल 3 कोरिडोर पर काम चल रहा है .जो बाकि के तीन कोरिडोर बनेंगे उनकी लम्बाई 290 किलोमीटर तक की होंगी और वो दिल्ली से कई राज्यों को जोड़ देंगा जिससे दुसरे राज्य से आने वाले लोगो को भी काफीफायदा होंगा . जब ये काम पूरी तरह से पूरा हो जायेंगा तब शाम 5 बजे से हर 15 मिनट में नमो भारत ट्रेन लोगो को मिल जाएँगी , जो लोग एन सी आर से दिल्ली काम करने आते है वो शाम को इस ट्रेन में ही वापिस जा सकेंगे . आपको बता दे की अगर आपको दिल्ली से मेरठ तक जाना है तो किराया 150 रुपये लगेगा और अगर प्रीमियम कोच में बेठना है तो यही किराया आपका 225 रुपये हो जायेंगा .
Post Comment