इस समय पुरे देश में एक्सप्रेसवे बनाये जा रहे है लेकिन अब तक सबसे कम हाईवे पंजाब में बने है लेकिन अब ये खबर आ रही है की सरकार ने पंजाब में नए हाईवे बनाने का काम तेज कर दिया है . अब पंजाब के लोगो के नए हाईवे की सौगात मिलने जा रही है जिसके कारण लोगो को बहुत राहत मिलेंगी, इसमें 110 किलोमीटर लम्बी सड़क बनाई जायेंगी . इसके बन्ने के बाद चंडीगढ़ और बठिंडा में दूरी बहुत कम हो जाएँगी और कम से कम 50 किलोमीटर तक सफ़र कम हो जायेंगा .
कहा से कहा तक बनेंगा एक्सप्रेसवे
अभी जो लोग बठिंडा रहते है उनको चंडीगढ़ आने के लिए संगरूर और बरनाला से होकर आना पड़ता है जिससे पेट्रोल और डीजल भी ज्यादा लगता है और समय भी ज्यादा लगता है . लेकिन जब ये एक्सप्रेसवे बन जायेंगा तब उनका सफ़र बहुत आसान हो जायेंगा क्योकि उनको फिर बरनाला से सीधे चंडीगढ़ आ जायेंगे .
ये जो एक्सप्रेसवे बनाया जायेंगा इसके कारण पंजाब के लोगो को तो लाभ होगा ही साथ ही साथ राजस्थान के लोगो को भी बहुत ज्यादा फायदा होंगा . क्योकि ये पंजाब के कई शहरों जैसे की खन्ना , अबोहर आदि को तो जोड़ेंगा ही साथ ही साथ राजस्थान के कई शहरों जैसे की जयपुर तक पंजाब को जोड़ देंगा .जब ये कोरिडोर बन जायेंगा तब राजस्थान और पंजाब में आपस में वयापार को भी बहुत ज्यादा फायदा मिलेंगा .
लोगो को मिलेंगे जमीन के बढ़िया रेट
जो ये प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है इसके कारण बहुत से लोगो की जमीन इस एक्सप्रेसवे में जायेंगी जिसके कारण उनको बहुत पैसे मिलेंगे यानी की चार गुना तक फायदा होंगा . ये प्रोजेक्ट सरकार का भारत माला प्रोजेक्ट का हिस्सा है, भारत्माला वो प्रोजेक्ट होता है जिसमे वो सड़के बनाई जाती है जहा पर पहले से कुछ भी नहीं है . यानी की वहा सडको का बुनियादी सुविधा भी नहीं है, इस प्रोजेक्ट में सडको को 6 लेन का बनाया जायेंगा जिसके कारण पंजाब के व्यापार को भी बहुत ज्यादा फायदा होंगा .