flyover in karnal

करनाल को भीड़ और जाम से मिलेंगा छुटकारा, बनेंगा 100 करोड़ रुपये से फ्लाई ओवर

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

करनाल एक ऐसा जिला है जहां से उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए काफी वाहन गुजरते हैं इसलिए अक्सर यहां पर जाम की समस्या दिखाई देती है. लेकिन करनाल के रहने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है, जाम से छुटकारा पाने के लिए करनाल में सो करोड़ रुपए की लागत से एक फ्लाई ओवर बनेगा. इस फ्लाईओवर की कुल लंबाई 4 किलोमीटर होगी और यह करनाल के लोगों के लिए किसी वरदान से काम नहीं होगा क्योंकि उन्हें वहां जाम से छुटकारा मिलेगा.

flyover-in-karnal करनाल को भीड़ और जाम से मिलेंगा छुटकारा, बनेंगा 100 करोड़ रुपये से फ्लाई ओवर
flyover in karnal

कब बनकर तैयार हो गया फ्लाई ओवर

इस रोड का निर्माण दो चरणों में पूरा किया जाएगा पहले सार्वजनिक पुस्तकालय से शुरू होकर वाल्मीकि चौक से होते हुए मुगल कैनाल तक जाएगा. दूसरे चरण में यह वाल्मीकि चौक से लेकर पुराने बस स्टैंड तक जाएगा, सबसे ज्यादा जो जाम देखा जाता है वह पुरानी सब्जी मंडी और बस स्टैंड के आसपास ही देखा जाता है. इस फलाई ओवर के बनने से इन दोनों रोड़ों के जाम से छुटकारा मिलेगा, इसकी मांग काफी समय से करनाल वासियों द्वारा उठाई जा रही थी जो अब जाकर पूरी होने जा रही है.

जल्दी ही शुरू होगा इसका काम

हरियाणा के सैनी सरकार ने पूरे प्रदेश में विकास कार्य को तेजी से करने का लक्ष्य रखा है, इसलिए इस फ्लाई ओवर का काम बहुत जल्दी शुरू होने वाला है. पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक हफ्ता के भीतर भीतर काम शुरू कर दिया जाएगा सबसे पहले इसके लिए काफी पिलर बनाए जाएंगे क्योंकि इन पेड़ों पर ही यह फलाई ओवर टिकेंगा.

You May Have Missed