New Highway : राजस्थान और हरियाणा के बीच बनेंगा नया हाईवे , बड जायेंगे इन लोगो की जमीन के रेट
New Highway : एक समय ऐसा था जब अखबारों में ये लिखा आता था की इस जगह की सड़के टूटी हुई है या फलानी जगह की सड़क बेकार है . लेकिन जब से नितिन गडकरी ने सड़क बनाने की कमान अपने हाथो में ली है तब से हिंदुस्तान की शकल ही बदल गयी है . रोज टी वि या अख़बार के माध्यम से ये पता लगता है की फलानी जगह नया हाईवे बन रहा है . अब एक और हाईवे की सोगात हरियाणा और राजस्थान के लोगो को मिलने वाला है और ये नया हाईवे सिरसा से चुरू तक बनेंगा . पहले लोग जयपुर से जाने के लिए ऐसी सड़क से जाते थे जहा पर समय लगता था लेकिन इस हाईवे के बन्ने से सफ़र आसन हो जायेंगा .
कितना लम्बा बनेंगा ये नया हाईवे
अगर बात करे इस सड़क की लम्बाई की तो ये तक़रीबन 34 किलोमीटर लम्बा बनेगा और इसके बन्ने से हरियाणा और राजस्थान के बीच में सफ़र कम हो जायेंगा . ये जो हाईवे बनेंगा ये सिरसा नोहर से राजस्थान के चुरू तक रास्ट्रीय राजमार्ग बन जायेंगा , इस हाईवे को बनाने में कवायद पिछले साल से चल रही थी लेकिन ये अब जाकर पास हुआ है . अभी इस सड़क का सर्वे होना बाकी है और जब कंपनी द्वारा इसका सर्वे करवा लिया जायेंगा तब केंद्र सरकार के पास इसको पास होने के लिए भेजा जायेंगा .
समय और पैसे की होगी बचत
इस हाईवे के बन्ने से हरियाणा से राजस्थान जाने के लिए बहुत ज्यादा समय और पैसे की बचत होगी क्योकि अब गाडियों में पेट्रोल और डीजल काफी कम लगेगा . अभी तो ये सड़क सिंगल लेन बनाने का विचार है लेकिन आने वाले समय में ये 2 लेन या फिर 4 लेन बनाई जायेंगी , इसके बन्ने से आप राजस्थान के हनुमानगढ़ तक भी आसानी से जा सकते है . यही नहीं अगर दिल्ली वाले पंजाब जाना चाहे तो इस सड़क के माध्यम से आसानी से जा सकते है . इस हाईवे को बन्ने में करोड़ो का खर्चा आने वाला है लेकिन लोगो के करोड़ो रुपये बच भी जायेंगे .
ये भी पढ़े : राजस्थान वालो के आ गए अच्छे दिन मिलेंगी 150 km रेल लाइन की सोगात , हजारो लोगो की जमीन के रेट बड़े