UP में बनाया जायेंगा सिंगापूर जैसा नया शहर, 15 गाँवों की जमीन ली जाएँगी दिया जायेंगा बढ़िया मुवावजा
योगी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक सपना है की एक नया शहर बनाया जाए जिसको वो ऐसा बना दे की सिंगापूर भी उसके आगे फ़ैल हो जाये . इस नए शहर का नाम न्यू नॉएडा के नाम से जाना जायेंगा और इसके लिए नॉएडा की थोड़ी सी जमीन और बाकि जमीन गावो से ली जाएँगी . सरकार का ये कहना है की ये जो जमीन ली जाएँगी वो वो किसानो की आपसी सहमति से ली जाएँगी और उनको उचित पैसे भी दिए जायेंगे .इस बात की जानकारी कंपनी के अधिकारियो और सरकारी अफसरों ने दी और जमीन के लिए लोगो से चर्चा भी बहुत जल्दी की जाएँगी .
बहुत बड़े एरिया में बसाया जायेंगा न्यू नॉएडा
नॉएडा के पास जो नया नॉएडा शहर बसाया जायेंगा वो बहुत बड़े एरिया में फैला होगा , अधिकारियो के अनुसार 200 वर्ग किलोमीटर से भी ज्यादा बड़े एरिया में होगा ये शहर . गाँव के प्रधानो से कंपनी की चर्चा हो चुकी है और आगे की प्लानिंग उन सब को बता दी गयी है , सबसे पहले जेखाबाद गाव की जमीन पर अधिग्रहण की प्रक्रिया चालू होगी और फिर गाव के आस पास की जमीन ली जाएँगी . अगर किसानो को किसी भी प्रकार की समस्या हुई तो कंपनी के अधिकारी इस बारे में खुल के बात करेंगे इस बारे में और उनकी समस्या हल की जाएँगी .
तक़रीबन 100 से ऊपर गाँवों पर बसाया जायेंगा न्यू नॉएडा
आपको बता दे की ये न्यू नॉएडा कम से कम 100 गाँवों के ऊपर बनाया जायेंगा , और हर एक गाव में 150 से ऊपर परिवार रहते है यानी की कुल मिलकर 1500 परिवार इससे प्रभावित होंगे . लेकिन उन लोगो को करोड़ो रुपये में मुआवजा दिया जायेंगा और न्यू नॉएडा में उन परिवारों को स्थान भी दिया जायेंगा . इस शहर में तमाम सुख सुविधाए होंगी और सब काम पुरे सिस्टम से चलेंगा, सबसे पहले 3000 हेक्टयेर के करीब जमीन ली जाएँगी. इस काम में 4 साल के करीब लगेंगे और ये शहर 2027 तक पूरा हो जायेंगा .
यहाँ पर एक बात और गोरतलब है की बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के भी कई गाँव इस शहर में आयेंगे और उनको भी उचित पैसा दिया जायेंगा . यहाँ पर ग्रीन एरिया अलग होंगा और इंडस्ट्रियल एरिया अलग होंगा और सब काम कंप्यूटर से होंगा यानी की पूरी तरह से आधुनिक .