नेशनल हाईवे का काम इन दिनों काफी जोरों -शोरो से चल रहा है। जहां देश से जुड़े तमाम ट्रांसपोर्ट की सुविधा नेशनल हाईवे द्वारा ही संभव हो पाती है। जिसमे कई सारे सामान एक वाहन से दूसरे वाहन द्वारा एक ही स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाई जाती हैं। जिसे लेकर हरियाणा सरकार राज्य में विभिन्न योजनाओं और सड़कों के विकास पर काफी जोरों -शोरो से काम कर रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, हरियाणा के जींद शहर को छह नेशनल हाईवे से कनेक्ट करने के लिए तेजी से सड़को का काम किया जा रहा है। इनमें से 152डी नेशनल हाईवे बनकर तैयार हो चुका है और रोहतक से पंजाब जाने वाला नेशनल हाईवे का भी काम पूर्ण हो चुका है। वही हम आपको बता दे कि इन हाइवे के बनने के कारण वहा के जमीन की कीमतों में भी काफी उछाल देखने को मिल रहा है। आगे हम आपको इस लेख के माध्यम से अन्य बनने वाले हाइवे के बारे में विस्तार से बताने वाले है।
.
सोनीपत में भी बनेगा हाईवे
सोनीपत से जींद के मध्य सफर को ईजी बनाने के लिए 352ए नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य बन रहा है। इस हाईवे की कुल लंबाई 80 किलोमीटर है और इसे दो हिस्सों में बांटा गया है। जो सोनीपत से गोहाना और गोहाना से जींद तक यह रूट है।जींद और पानीपत के बीच स्टेट हाईवे बनाने की योजना है, जिसमें हरियाणा सरकार 170 करोड़ रुपए खर्च करेगी। यह बन जाने से जींद और पानीपत का सफर करने वालों को लाभ मिलेगा।
वही 152डी नेशनल हाईवे के बन जाने से जींद के निवासियों का अंबाला और चंडीगढ़ का सफर आसान हो गया है। अब यह सफर 2 घंटे में पूरा हो जाएगा। वही इसके बनने से दिल्ली और राजस्थान का सफर भी सुगम हो गया है।
कटरा से जम्मू तक भी बनेगा हाईवे
इस हाईवे का निर्माण किया जा रहा है जो जींद जिले के पीलूखड़ा से होकर जुड़ेगा। यह हाईवे जम्मू कश्मीर और दिल्ली से जींद की कनेक्टिविटी को आसान करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, जींद जिले का काफी तेजी से विकास हो रहा है। वही कारोबारी भी यहां उद्योग स्थापित करने पर लगे हुए है। जहां बेहतर रोड कनेक्टिविटी से जींद के आर्थिक और कॉमर्शियल गतिविधियों में वृद्धि होगी।
यह हाईवे भी बनकर तैयार हो चुका है और इससे जींद के लोगों का रोहतक, दिल्ली और पंजाब का सफर काफी ईजी हो गया है।पानीपत-डबवाली नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने वाला है। यह हाईवे करनाल, जींद, पानीपत, फतेहाबाद और सिरसा को कनेक्ट करेगा।