Pakistan Train Hijack : पाकिस्तान में बलूचिस्तान आर्मी ने की ट्रेन हाईजैक, सेकड़ो लोगो को बंधक बनाया
Pakistan Train Hijack : बलोचिस्तान एक ऐसी जगह है जो की सालो से पाकिस्तान से अलग होने की मांग को लेकर विद्रोह कर रहे है , लेकिन अब ये खबर आ रही है बलोच आर्मी ने पाकिस्तान की एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है . उन्होंने जिस ट्रेन पर कब्ज़ा किया है उसमे तक़रीबन 400 से ऊपर आदमी सफ़र कर रहे थे वो सब अब उनके कब्जे में है, यहाँ ये भी बता दे की इस ट्रेन में पाकिस्तान आर्मी के कुछ जवान और वहा की ख़ुफ़िया एजेंसी के अधिकारी भी सफ़र कर रहे थे .
इस कारवाई के दौरान ये खबर भी आ रही है की कुछ पाकिस्तान आर्मी के जवान मारे गए है और बलोच आर्मी ने ये भी घोषणा की है अगर उन पर कारवाई हुई तो वो सब यात्रियों को मार देंगे .
रेलवे के अधिकारियो ने दी जानकारी
रेलवे के अधिकारियो ने न्यूज़ एजेंसी डौन और रयूटर को जानकारी दी की जिस ट्रेन को हाईजैक किया गया है उसमे 9 बोगिया थी और कुल मिला कर 400 आदमी सफ़र कर रहे थे . ये ट्रेन बलोचिस्तान के खैबर पख्तुन्वा से पेशावर जा रही थी इसी दौरान 8 बलोच आर्मी के सदस्यों ने इस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था उनके पर्वक्ता ने ब्यान जारी किया की अगर पाकिस्तान आर्मी किसी भी प्रकार का अभियान चलाएंगी तो कोई भी जिंदा नहीं बचेंगा .
पाकिस्तान सरकार ने शुरू किया आर्मी ऑपरेशन
उधर जैसे ही ये खबर पाकिस्तान सरकार और आर्मी को लगी उन्होंने हेलीकाप्टर के जरिये बचाव अभियान शुरू कर दिया है जिसके कारण बलोच आर्मी नाराज हो गयी है . आपको बता दे की बलोचिस्तान के लोग काफी समय से ये मांग कर रहे है की उनको पाकिस्तान से अलग किया जाए क्योकि पाकिस्तान और चीन उनकी खनिज सपंदा पर कब्ज़ा कर रखा है .
ये भी पढ़े : Seema Haider : सचिन ने तो कर दिया कमाल कर दिया सीमा हैदर को प्रेग्नेंट , पाकिस्तानी हुए आग बबूला
वैसे तो बलोचिस्तान पाकिस्तान की सभी प्रान्तों में सबसे बड़ा माना जाता है लेकिन यहाँ की आबादी उस हिसाब से बहुत ज्यादा कम है और पाकिस्तान की आर्मी उनपर काफी जुल्म भी करती है . यहाँ की सीमाए समुन्द्र से भी लगी पड़ी है जिसके कारण ये एक बहुत ही बढ़िया बंदरगाह भी माना जाता है ये जो आज कारवाई हुई है ये पाकिस्तान के जुल्मो का जवाब है .
Post Comment