यूपी-हरियाणा -पंजाब -दिल्ली को जोड़ेगा ये बड़ा हाईवे , आज तक नहीं बना होगा ऐसा हाईवे पूरी दुनिया में
सड़क मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों से देश की तस्वीर बदल गयी है क्योकि उन्होंने जगह जगह एक के बाद एक हाईवे बनवा दिए है . जहा पहले टूटी हुई सड़के दिखती थी वहा पर बड़े बड़े हाईवे दिखाई देते है और रोज नए हाईवे की घोषणा होती रहती है .सबसे ज्यादा कही हाईवे बने है तो वो है हरियाणा , और अब वहा सडको की हालत तेजी से सुधर रही है . अब सरकार सिरसा से लेकर डबवाली तक 300 किलोमीटर तक एक नया फोर लेन बनाने की तयारी में है , इस प्रोजेक्ट से 14 कस्बो को फायदा होगा .
कहा कहा से गुजरेंगा ये नया हाईवे
अब आपको ये बता दे की ये हाईवे कहा कहा से होकर गुजरेंगा तो आपको बता दे की ये डबवाली , कालावाली , रोड़ी , सर्दुल्गढ़ ,हासपुर ,रतिया ,भुना होते हुए ये पानीपत तक जायेंगा . जिससे यहाँ के लोगो की जमीन हाईवे में जाएँगी जिसके कारण उनको करोड़ो रुपयों का फायदा होंगा ,और उनके दिन बदल जायेंगे .इसके कारण यहाँ का व्यापर भी काफी ज्यादा बढ़ जायेंगा और लोगो को रोजगार मिलेंगा ,सिरसा की कपास बहुत मशहूर है और वो देश के कोने कोने तक जाएँगी .
इस फोर लेन बन्ने के कारण हरियाणा की कनेक्टिविटी उत्तर प्रदेश , दिल्ली और पंजाब से हो जाएँगी और वहा के लोगो का समय और पैसा दोनों बचेंगा . अगर इस तरीके से काम चलता रहा तो बहुत ही हमारा देश अमेरिका का मुकाबला कर सकेंगा .
ये भी पढ़े : देश में बनेगा 1200 किलोमीटर लंबा हाईवे कहीं लोगों की जमीन जाएगी बनेंगे करोड़पति, देखो कहीं आपकी जमीन तो नहीं