Petrol Pump Scam: आज से पेट्रोल पंप पर नहीं करोगे यकीन! 200 का डलवाते हो तो मिलता है 150 का पेट्रोल, ऐसे होती है ठगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Petrol Pump Scam: आज के समय में हर किसी के पास वाहन है। जहां कही भी जाने के लिए लोग इन वाहनों का उपयोग करते है। वही पेट्रोल-डीजल के दाम भी काफी ज्यादा है, लेकिन सफर को आसान बनाने के लिए लोग इसका इस्तेमाल करते ही है। इन सबके बीच एक अगर आपको पेट्रोल पंप वाला चूना लगा दे तो आपको होने वाला नुकसान काफी भारी पड़ जाता है।

कई बारी ग्राहकों को मालूम भी नहीं चलता और पेट्रोल डालने वाला उन्हें लगातार ठगते रहता है। यदि आप भी वाहन का इस्तेमाल करते तो इन पैट्रोल पंप वाले द्वारा ठगी करने से ज़रूर सावधान रहे। इस ठगी से बचने के लिए आपको आज हम इस लेख के माध्यम से बताएंगे की कैसे आप इन ठगों से बच सकते है, तो आइए जानते है विस्तार से इस बारे में।

Petrol Pump Scam
Petrol Pump Scam

ऐसे होते आप इन पैट्रोल पम्प वालो के ठग का शिकार

ज्यादातर लोग पेट्रोल पंप पर जाकर 100, 200 रुपये की राउंड फिगर में तेल भरवाते है। वही कई बार पेट्रोल पंप मालिक राउंड फिगर को मशीन पर सेट कर देते है। जिसमे ठगी का शिकार होने की अधिक संभावना बनी रहती है। इसलिए यह आवश्यक है कि आप राउंड फिगर में पेट्रोल न भरवाएं। आप 100 के बजाय 120 या 140 में पेट्रोल भरवाए जिससे आप इस ठग का शिकार होने से बच सकते है।

मोटरसाइकिल या कार की खाली टंकी में पेट्रोल भरवाने से ग्राहक को नुकसान होता है। इसका कारण यह है कि आपकी गाड़ी की टंकी जितनी खाली रहेगी, उसमें हवा उतनी ही ज्यादा रहती। ऐसे में पेट्रोल भरवाने के बाद हवा के कारण पेट्रोल की मात्रा घट जाती है। कम से कम आधा टंकी हमेशा भरी रखें। जिससे आप भारी नुकसान से बच सके।

Read More: IPL 2025 Mega Auction: विराट कोहली फैंस को नहीं हुआ यकीन, यह तीन खिलाड़ी बन गए उनसे भी ज्यादा महंगे, रोहित शर्मा का भी टोडा रिकॉर्ड

पेट्रोल की मीटर में कई पंप मालिक करते हेराफेरी

पेट्रोल चुराने के लिए पेट्रोल पंप का मालिक अक्सर पहले से ही मीटर में हेराफेरी करते हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में कई पेट्रोल पंप अब भी पुरानी तकनीक पर चल रहे हैं जिसमें हेराफेरी करना काफी ईजी है। आप अलग-अलग पेट्रोल पंपों से तेल डलवाएं और अपनी गाड़ी की माइलेज लगातार चेक करते रहें।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, पेट्रोल हमेशा डिजिटल मीटर वाले पंप पर ही भरवाना चाहिए। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि पुराने पेट्रोल पंप पर मशीने भी पुरानी होती है और इन मशीनों पर कम पेट्रोल भरे जाने की संभावना हो सकती है।

कई पेट्रोल पंप पर कर्मचारी आपकी बताई रकम से कम पैसे का तेल डालते है। टोकने पर ग्राहकों से कहा जाता है कि मीटर को जीरो पर रीसेट किया जा रहा है, लेकिन अगर आप चूके तो अक्सर ये मीटर जीरो पर नहीं लाया जाता। इसलिए जरूरी है कि तेल भरवाते समय सुनिश्चित करें कि पेट्रोल पंप मशीन का मीटर जीरो पर सेट है। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए आप इन ठगी का शिकार होने से बच सकते है।

Petrol Pump Scam से बचने के लिए इन बातो का रखे ध्यान

पेट्रोल पंप की मशीन में जीरो तो आपने देख लिया होगा, लेकिन रीडिंग किस अंक से स्टार्ट हुआ है। यह नहीं देखा, तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि मीटर की रीडिंग सीधे 10, 15 या 20 अंक से शुरू होती है। मीटर की रीडिंग कम से कम 3 से स्टार्ट होनी चाहिए। इन सब बातो को ध्यान में रखते हुए आप इन ठग का शिकार होने से बच सकते है।

About pooja777

Leave a Comment