उत्तर प्रदेश में 1 और हाईवे को मंजूरी 27 गाँवों की जाएँगी जमीन , किसानो को मिलेंगा बहुत बड़ा मुआवजा
Pilibhit Sitarganj Highway : योगी आदित्यनाथ जी ने ये ठान लिया है वो उत्तर प्रदेश को अमेरिका जैसा बना कर ही छोड़ेंगे , खबर ये आ रही है की एक और नए हाईवे को मंजूर मिल गयी ये पीलीभीत से सितारगंज तक जायेंगा . इस हाईवे के बन्ने से यात्रा का समय बहुत कम हो जायेंगा और पेट्रोल डीजल काफी कम लगेगा ,साथ ही साथ लोगो के बिज़नस को भी फायदा होंगा . हाईवे बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है और 27 गाँवों की जमीन इस हाईवे में जाएँगी .
कई गावो की जमीन जाएँगी इस हाईवे में
सूत्रों के अनुसार इस हाईवे में 27 गाँवों की 72 हेक्टेअर जमीन जायंगी और लोगो को इसके बदले पैसे दिए जायेंगे , पिछले दिनों सड़क विभाग के अफसर ने जमीन के मालिको को बुलाया था . उनको बुलाकर किसानो की जमीन का कागज चेक किये गए और उनका सत्यापन भी किया गया .
इस हाईवे का पहले चरण का काम हो चूका है और दुसरे चरण के काम के लिए भूमि का अधिग्रहण शुरू हो चूका है , इस हाईवे में अमेरिया तहसील के गावो की जमीन जायेंगी . जिन किसानो के कागज सही पाए जायेंगे उनका सत्यापन करके उनको उचित मुआवजा भी दिया जायेंगा .
इन गावो में से होकर जायेंगा ये हाईवे
इस हाईवे में हो जमीन जाएँगी वो वहा के सर्किल रेट के 4 गुना करके दी जाएँगी , ताकि किसानो को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो .इस हाईवे में बड़ेपुरा,हुसैन नगर , कल्यानपुर चक्रतीर्थ , बलिया , दबका और कई गाँवों की जमीन जाएँगी इनकी 72407 हेक्टयेर जमीन का कब्ज़ा लिया जायेंगा .वहा के सिटी मजिस्ट्रेट ने किसानो को बुलाया और उनके कागज चेक किये और उनको ज्यादा मुआवजा देने का वादा किया .
यहाँ एक और बात बता दे की उत्तर प्रदेश में कई और हाईवे का काम शुरू हो चूका है जैसे की कानपूर रिंग रोड और अलीगढ से लेकर पलवल हरियाणा तक जोड़ने वाला .