PM Surya Ghar Yojana

बिजली का बिल करना हो जीरो तो घर में लगवा लो फ्री में ये सोलर पैनल

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

PM Surya Ghar Yojana : आजकल घर में इतने बिजली के उपकरण इस्तेमाल होते है जिसके कारण लोगो का बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है . लेकिन अब इस बिजली के बिल को कम करने के लिए सरकार ने सोलर पैनल के लगवाने की सुविधा शुरू की है, इसके कारण आप बिजली का इस्तेमाल खुल के और सस्ते में कर सकते है . अब इस काम में टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पॉवर रिन्यूएबल लिमिटेड ने केनरा बैंक के साथ करार किया है , ये करार उन्होंने प्रधानमत्री की सूर्य योजना को घर घर तक ले जाने के लिए किया है . इसमें टाटा ग्रुप लोगो को बहुत सस्ता ऋण उपलब्ध देगा जिससे लोग अपने घर में सोलर पैनल लगवा सके .

PM-Surya-Ghar-Yojana-1024x546 बिजली का बिल करना हो जीरो तो घर में लगवा लो फ्री में ये सोलर पैनल
PM Surya Ghar Yojana

कैसे मिलेंगा लोन सोलर पैनल लगवाने के लिए

अगर आपने घर में सोलर पैनल लगवाना है तो टाटा ग्रुप इसके लिए आपको लोन देगा , लेकिन ये लोन 3 किलोवाट की शमता के सोलर पैनल के लिए दिया जायेंगा . इसमें आपको कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं है और इसमें आपको 7 परसेंट ब्याज के हिसाब से पैसा देना होंगा और इस लोन को आप 10 साल तक चूका पायेंगे .

दूसरी तरफ अगर आपको 3 किलोवाट से अधिक लोन की जरूरत होगी यानी की अगर आपने 10 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना है तो आपको इसमें 6 लाख तक का लोन मिल जायेंगा . लेकिन इसमें आपको 20 परसेंट मार्जिन मनी रखनी होगी , इस लोन का ब्याज 10 परसेंट होंगा और ये लोन भी आपने 10 साल में ही चुकाना होंगा .

घर घर तक सोलर पैनल पहुचाने का लक्ष्य है

टाटा ग्रुप के सी इ ओ का कहना है की वो pm surya ghar yojana को घर घर तक लेजाने का लक्ष्य रखा है , उनका कहना है की हम एक ऐसा सिस्टम चाहते है जो की स्थायी हो . उनका ये भी कहना है की ये योजना हमारे लक्ष्य से बहुत हद तक मेल खाती है , ये जो टाटा ग्रुप है ये सोलर पैनल के मैदान में काफी टाइम से एक्टिव है . आपको बता दे की प्रधानमंत्री सूर्य योजना देश के प्रधानमंत्री ने 2024 में घोषणा की थी और इसका मुख्य लक्ष्य लोगो के घर घर तक बिजली लेजाना है और बिजली के बिलों के भोझ को कम करना है .

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

You May Have Missed