पंजाब में नहीं रहेंगा अब कोई बेरोजगार, होगी DSP और ETO की भर्ती

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

पंजाब में जब से भगवंत मान की सरकार आई है तब से वो लोगो के लिए कम कर रही है अब उन्होंने ये कहा है की किसी को भी बेरोजगार नहीं रहने देना है . इस्क्लिये उन्होंने DSP और ईटीओ की भर्ती के लिए आवेंदन मांगे है और ये कुल पद 322 के करीब है और इनको जल्दी ही भरा जायेंगा इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कांफ्रेस के जरिये की .

कितने कितने भरे जायेंगे पद पंजाब में

पंजाब में इस समय कई विभाग में पद खाली है और इनको भरने की जल्द से जल्द कोशिश की जा रही है, इसलिए पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी की है . इसमें 17 पदों पर डी एस पी भर्ती किये जायेंगे 27 तहसीलदार  और 121 पद एक्साइज और टैक्स डिपार्टमेंट के भरे जायेंगे, इस सम्बन्ध में पंजाब के लोक सेवा योग ने आवेदन मांगे है . आपको बता दे की ऑनलाइन जा कर आपको ये फॉर्म 31 जनवरी 2025 तक भरने है उसके बाद ये प्रक्रिया बंद कर दी जाएँगी .

विभाग की वेबसाइट पर जा कर जानकारी चेक करे

पंजाब के लोक सेवा आयोग का कहना है की इस सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन भर दी गयी है अगर आपको और जानकारी लेनी है तो विभाग की वेबसाइट www.ppsc.gov.in पर जा कर चेक कर सकते है . यहाँ पर आपको सभी जानकारी जैसे की कितने पढाई होनी चाहिए, आयु कितनी होनी चाहिए और परीक्षा में क्या क्या आयेंगा सब जानकारी दी गयी है .

सरकार का कहना है की लगातार काम ज्यादा हो रहा है और आदमी कम है इसलिए कुछ पद भरे जाने की जरूरत पड़ रही है और सरकार चाहती है इन पदों को जितनी जल्दी हो सके भर दिया जाए .

About deepak chauhan

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

Leave a Comment