punjab govt rooftop solar energy project

पंजाब में सोलर पैनल लगाने वालो की बल्ले बल्ले , सरकार ने दिया करोड़ो रुपये का इनाम

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

पंजाब एक ऐसा प्रदेश है जो प्रगति के मामले में देश के दुसरे राज्यों से कुछ आगे ही है अब इसमें एक और कड़ी जुड़ गयी है और वो है सोलर पैनल की, पंजाब में सोलर पैनल लगाने का काम तेजी से चल रहा है . इसी कड़ी में पंजाब में सोलर पैनल मॉडल इतना सफल हुआ है की पंजाब सरकार को इस मामले में केंद्र सरकार से करोड़ो रुपये का इनाम मिला है . आपको बता दे की पंजाब के पी एस पी सी एल को 11 .39 करोड़ रुपये के इनाम से नवाजा गया है, क्योकि पंजाब ने सोलर एनर्जी में 60 मेगावाट के लक्ष्य को हासिल किया है इस बात की जानकारी पंजाब सरकार के एक मंत्री ने दी है .

पंजाब में बनेंगी सोलर से इस से ज्यादा बिजली

एक चर्चा के दौरान पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने बताया की पंजाब में सोलर एनर्जी से बिजली बनाने का लक्ष्य 2.4 लाख यूनिट है, ये लक्ष्य पूरा करने में सरकार पूरा जोर लगा रही है . ये लक्ष्य जब प्राप्त होगा तो पंजाब में बिजली की कमी नहीं रहेंगी साथ ही साथ बिना किसी प्रदूषण के बिजली पैदा होगी जो की पर्यावरण के लिए बहुत ही लाभदायक सिद होगी . उन्होंने बताया की पंजाब में रूफ टॉप परियोजना के तेहत 430 मेगावाट बिजली पैदा करने की शमता हो गयी है . इसके कारण पंजाब में बिजली का भोझ भी कम होगा और बिजली के बिल जो लोगो को परेशान करता था उसमे भी कमी आएँगी .

पंजाब के मंत्री ने लोगो को दी सलाह

पंजाब के बिजली मंत्री ने लोगो को सलाह दी की वो अपने घर पर इस परियोजना के तहत सोलर पैनल लगवाए क्योकि इसमें उनका खर्चा ज्यादा नहीं आयेंगा साथ ही सब्सिडी का लाभ मिलेंगा . उन्होंने बताया की अगर आप अपनी छत पर 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाएंगे तो 30 हजार के करीब सब्सिडी मिलेंगी और अगर 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाएंगे 78 हजार सब्सिडी मिलेंगी . उन्होंने कहा की अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो 9646129246 पर फ़ोन करके संपर्क कर सकते है .

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

You May Have Missed