7 राज्यों से होकर गुजरेंगी 900 km रेलवे लाइन, 14 जिलो को आपस में जोड़ेंगी गरीबो को जमीन के मिलेंगे करोड़ो
भारतीय रेलवे अब बहुत तेजी से विकास कर रही है और रोज नए नए प्रोजेक्ट ला रही है इसी कड़ी में भारतीय रेलवे अब तक की सबसे बड़ी रेलवे लाइन बिछाने जा रही है जिसकी लम्बाई 900 किलोमीटर के करीब होने वाली है . ये जो नयी रेलवे लाइन है वो 7 राज्यों से होकर गुजरेंगी और तक़रीबन 300 गावो में से होकर गुजरेंगी. इस रेलवे लाइन के बनने से लोगो का जीवन बहुत ज्यादा बेहतर बनेंगा और रोजगार के अवसर भी बहुत ज्यादा निकल के सामने आयेंगे .

900 किलोमीटर लम्बी बनाई जाएँगी रेलवे लाइन
आपको बता दे की ये जो रेलवे लाइन है वो 900 किलोमीटर लम्बी बनाई जायेंगी और इस पर कुल मिलकर 64 रेलवे स्टेशन बनाये जायेंगे . साथ ही ये रेलवे लाइन 7 राज्यों को आपस में जोड़ेंगी जिसमे आन्ध्र प्रदेश , पश्चिम बंगाल , ओडिशा, महाराष्ट्र, झारखण्ड , तेलगाना , और बिहार को आपस में जोड़ देंगे . इनके बीच में तक़रीबन 300 गाँव आयेंगे जिनकी जमीन इस रेलवे लाइन में आएँगी .
गाँवों का विकास होने से अर्थव्यवस्था होंगी मजबूत
भारतीय रेलवे जो ये रेलवे लाइन बनाने जा रही है ये रीड की हड्डी साबित होगी क्योकि ये रेलवे लाइन 300 गाँवों में से होकर गुजरेंगी जिससे वहा के युवा लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे . साथ ही गाँवों की कनेक्टिविटी भी शहर के साथ होंगी जिससे सामान लाने ले जाने में बहुत सहायता होगी. यही नहीं इस रेलवे लाइन बनने से 7 राज्य आपस में जुड़ जायेंगे जिसके कारण पर्यटन को भी बहुत बढ़ावा मिलेंगा .
रेलवे लाइन जहा पर नहीं थी वहा सामान ट्रक के माध्यम से ढोया जाता है जिसके कारण खर्चा ज्यादा आता है लेकिन इसके बन जाने के बाद सामान मालगाड़ी की सहायता ढोया जायेंगा . इसके कारण आपका खर्चा भी बहुत ज्यादा कम आयेंगा और जिससे वयापार में बहुत ज्यादा फायदा मिलेंगा . ये कहा जा रहा है की इसके बन जाने के बाद मिलियन टन माल ढोया जायेंगा जिससे बहुत ज्यादा उस राज्य की अर्थवयवस्था को बढ़ावा मिलेंगा .