Rajasthan New Railway Project

राजस्थान वालो के आ गए अच्छे दिन मिलेंगी 150 km रेल लाइन की सोगात , हजारो लोगो की जमीन के रेट बड़े

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

Rajasthan New Railway Project : इस समय देश में बहुत ज्यादा विकास हो रहा है चारो तरफ एक के बाद एक हाईवे बन रहे है , साथ ही साथ रेलवे लाइन पर भी काम हो रहा है . एक की बाद एक रेलवे लाइन देश में नयी बिछाई जा रही है और अबकी बार नंबर राजस्थान का आ गया है .राजस्थान में एक बहुत पुराना रेलवे ट्रैक है जो 1800 में बिछाया गया था ये रेलवे लाइन 150 किलोमीटर तक बिछाई जाएँगी और ये डबल रेलवे लाइन होगी . ये रेलवे लाइन का काम 2026 तक पूरा होंगा और ये बांदीकुई से लेकर आगरा तक बिछाई जायेंगी .

Rajasthan-New-Railway-Project-1024x512 राजस्थान वालो के आ गए अच्छे दिन मिलेंगी 150 km रेल लाइन की सोगात , हजारो लोगो की जमीन के रेट बड़े
Rajasthan New Railway Project

कितने करोड़ में बनेंगा ये राजथान की नयी रेलवे लाइन

इस रेलवे लाइन के बन्ने से कई प्रकार के विकास होंगे और नए अफसर मिलेंगे , इस प्रोजेक्ट पर 1300 करोड़ रुपये खर्च आयेंगे . लेकिन ये प्रोजेक्ट 3 फेज में पुरे होंगा और पहले 300 करोड़ रुपये अलोट होगे . यानी की पहले 20 करोड़ फिर 30 करोड़ और फिर 250 करोड़ दिए जायेंगे .जो ये नयी रेलवे लाइन बनेंगी उसके कारण बहुत तेजी से विकास होंगा क्योकि इस ट्रैक पर कई यात्री गाडी और माल गाडिया चलती है जो की रेलवे को काफी प्रॉफिट करवाती है .

  1. इस रेलवे लाइन बन्ने से यात्रा का समय कम हो जायेंगा .
  2. मालगाड़ियो और यात्री रेल को एक दुसरे के निकलने का इंतजार नहीं करना पड़ेंगा .
  3. रेलवे इस लाइन पर और भी कई और गाडिया चलाने की सोच रही है जिससे कई लोगो को रोजगार मिलेंगा .
  4. व्यापारी लोग अपना समान रेल से भेजने को सस्ता और सही समझेगे जिससे उनको भी फायदा होंगा .

क्या क्या चुनोतिया आएँगी इस रेलवे लाइन को बनाने में

वैसे तो राजस्थान सरकार कई और प्रोजेक्ट ला रही है जिसके कारण विकास हो सके लेकिन इस प्रोजेक्ट को बनाने में कई चुनोतिया आने वाली है . सबसे बड़ी चुनोती तो लोगो की जमीन अधि ग्रहण करने की है क्योकि लोग पहले से नाराज चल रहे है की उनकी जमीन के वाजिब रेट नहीं दिए जा रहे है . इसके अलावा जो पुल पुराने हो चुके है उनको भी दुबारा बनाना बहुत बड़ा काम है पर सरकार कह रही है की हम इस काम जो जल्द पूरा कर लेंगे .

ये भी पढ़ेकिसानो की हुई मांग पूरी सरकार ने कर दिया खुश , लाखो किसानो का कर्जा हुआ माफ़

 

You May Have Missed