सहारनपुर के लोगो को मिलेंगे करोड़ो, सरकार बनाने जा रही है करोड़ो रुपये की लागत से लिंक रोड
Saharanpur ring road: उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला बहुत ही ज्यादा भीड़ भाड़ वाला इलाका है क्योकि एक तो शहर की आबादी बहुत ज्यादा साथ ही साथ पंजाब और हरियाणा के लोग यहाँ से होकर हरिद्वार या फिर उतराखंड घुमने के लिए जाते है . इसके कारण शहर के ट्रैफिक को कम करने के लिए बहुत समय से एक रिंग रोड की जरूरत थी जो की अब पूरी होने जा रही है . क्योकि योगी सरकार ने एहम फैसला लेते हुए सहारनपुर में एक नया रिंग रोड तयार किया है .इस रिंग रोड में करोड़ो की लागत आने वाली है और बहुत लोगो की जमीन इसमें जाएँगी जिसके कारण उन्हें मुवावजे के तौर पर पैसे दिए जायेंगे .
कितने में बनेंगा ये रिंग रोड और लाभ
अगर हम सहारनपुर को देखे तो वहा पर सबसे ज्यादा भीड़ हसनपुर चोक से लेकर चुन्हेटी फाटक तक रहती है उसका कारण है दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन . तो अब जो ये रिंग रोड बन्ने जा रहे है हसनपुर से शुरू होकर चुन्हेटी तक ही जायेंगा और एक अंदाजे के अनुसार इसमें 10 करोड़ की लागत आने की सम्भावना है .
इस रिंग रोड को बनने में तक़रीबन एक साल का समय लगेगा क्योकि सरकार इस काम को बहुत जल्दी ही पूरा करना चाहती है . इस रिंग रोड के बनने से लोगो को जाम से छुटकारा तो मिलेंगा ही साथ में यातायात भी आसान होंगा .इसके बनने के कारण शहर का विकास भी बहुत तेजी से होंगा और वहा रहने वाले लोगो की जिंदगी भी बदल जाएँगी , इस रोड को 4 लेन किया जायेंगा .
स्पेशल तकनीक से बनाया जायेंगा ये रिंग रोड
ये जो नया रिंग रोड सहारनपुर में बनने वाला है ये नयी तकनीक से बनाया जायेंगा जिसके कारण इस रोड की क्वालिटी बहुत ही बढ़िया होंगी , जिसके कारण ये रिंग रोड बहुत समय तक चलेंगा . इस रिंग रोड के दोनों तरफ बहुत ही सुंदर स्ट्रीट लाइट भी लगायी जाएँगी ताकि इस रोड पर चलने वालो को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो . एक शहर के विकास में अच्छे रोड और रिंग रोड बहुत ज्यादा महत्व रखते है क्योकि इनके कारण शहर के रहने वाले लोगो का जीवन बहुत ही ज्यादा आसान हो जाता है .