Salary Hike: नये साल का आगमन होने वाला है इससे पहले ही सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी का ऐलान हो गया है. केंद्र सरकार ने आठवे वेतन आयोग को लागू करने का मन बना लिया है. अगर यह बात सही साबित होती है तो सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स जितने भी है उन्हें इसका खूब लाभ होने वाला है. उम्मीद तो यही है की यह खुशखबरी जल्द ही आप लोगों के साथ सरकार भी शेयर करेगी.
सैलरी बढ़ने वाली है सरकारी कर्मचारियों की
काफी सालों से सरकारी कर्मचारी अपनी सैलरी को लेकर चिंता में थे उनकी चिंता का निवारण सरकार कर रही है केंद्र सरकार ने यह साफ़ कर दिया है की वह सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 20% की बढौतरी करने वाली है. यदि ऐसा होता है तो सरकारी कर्मचारी और जो पेंसन ले रहे है उन कर्मचारियों की चांदी हो जाएगी.
यह भी देखें : UP वालों की होने वाली है मौज पानीपत – गोरखपुर बनेगा 700 किलोमीटर लंबा हाईवे, 20 जिलों की जमीन बिकेगी करोड़ों में
लेवल 1 के कर्मचारियों की सैलरी 34,560 रूपए हो जाएगी और ऐसे ही बढ़ते बढ़ते लेवल 18 के कर्मचारी की सैलरी 4.8 लाख रुपये हो जाएगी. यह ख़ुशी की बात है की सीधे एक साथ 20% की बढौतरी कोई साधारण बढौतरी नहीं है. सरकार कर्मचारियों को खुश करने में कोई कसर नहीं रखने वाली है. हालाँकि सालाना महंगाई भत्ता उन्हें दिया जाता था लेकिन कर्मचारियों को अपने वेतन से संतुष्टि नहीं थी यही कारण था की लगातार सैलरी बढ़ाने की मांग बढ़ रही थी.
जनवरी या जुलाई होगा ख़ास
नये साल के साथ ही कर्मचारियों को यह सौगात दी जा सकती है हालाँकि यह जुलाई तक भी समय बढ़ सकता है. खैर इस बात में कोई दोहराह नहीं है की सैलरी बढाई तो जरुर जाएगी ऐसे में आपको खुश होकर इन शीतकालीन छुट्टियों का आनंद लेना चाहिए.
जो कर्मचारी अभी पेंसन ले रहे थे उनके लिए भी ख़ुशी की बात है 50 लाख कर्मचारियों लगातार अपनी बैसिक सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे थे अब उनकी इस मांग को स्वीकार कर लिया गया है. हो सकता है अगले साल यानि नए साल में आठवाँ वेतन आयोग जारी कर दिया जाए और कर्मचारियों की ख़ुशी को दोगुना कर दिया जाए.
सम्पूर्ण देश को होगा फायदा
यदि कर्मचारी की सैलरी बढती है तो पुरे देश को इसमें फायदा होने वाला है यदि ऐसा होगा तो देश में कमाई के अनेक माध्यम बढेगा और जो कर्मचारी पाई-पाई बचाकर अपना घर चला रहा था उनके लिए यह ख़ुशी की बात होगी. यदि सरकारी कर्मचारी खुश होंगे तो आम जनता अपने आप खुश हो जाएगी. तो है न यह अच्छी खबर सबके लिए.
यह भी देखें : योगी जी का बड़ा आदेश अब लखनऊ को बना दिया जाएगा अमेरिका के न्यूयॉर्क जैसा, जारी हुए आदेश