फरवरी के महीने में बच्चो की हो गयी मोज , इतने दिन रहेंगे स्कूल बंद School Holidays List
School Holidays List : अभी कुछ दिन पहले स्कूल के बच्चो की सर्दियों की छुट्टिया ख़तम हुई है और अब बच्चे स्कूल जाना शुरू कर दिया है लेकिन एक बार फिर फरवरी में बच्चो के स्कूल की छुट्टिया होने वाली है . ऐसे में अबकी बार फरवरी में बच्चो की बहुत ज्यादा छुट्टिया होने वाली है और उसके बाद बच्चो के स्कूल के पेपर शुरू हो जायेंगे . ऐसे में इन छुट्टियों में बच्चो को अपने पेपर की तयारी करने का समय मिल जायेंगा तो चलिए जानते है फरवरी के महीने में कितने दिन पड़ेंगी बच्चो की छुट्टी .
फरवरी में होंगी बच्चो की इतने दिन की छुट्टिया
इस बार फरवरी में भी बच्चो को बहुत दिन की छुट्टिया मिलने वाली है जिसके कारण बच्चो की मोज होने वाली है और साथ में पेपर की तयारी हो जाएँगी . वैसे तो फरवरी की शुरवात में ही 2 फरवरी को बसंत पंचमी की छुट्टी पड़ रही है और इस महीने में 4 रविवार की भी छुट्टिया मिल जाएँगी बच्चो को . इसके साथ ही फरवरी के महीने में 2 सरकार छुट्टिया भी पड़ने वाली है विशेष कर पंजाब में सरकारी और प्राइवेट स्कूल 6 दिन बंद रहेंगे . साथ ही साथ जो लोग सरकारी या फिर प्राइवेट संसथान में नौकरी करते है उनको भी 6 दिन की छुट्टिया मिलेंगी, इसके साथ 2 सेकंड शनिवार की भी छुट्टिया उनको मिल जाएँगी .
ये भी पढ़े : School Closed : उत्तर प्रदेश के बच्चो की एक फिर हुई मोज, छुट्टिया बढाई गयी अब इस दिन खुलेंगे स्कूल
कब रहेंगा अवकाश
पहले तो फरवरी के महीने स्कूल और संसथान 6 दिन बंद रहने वाले है जिसमे 4 तो रविवार की ही छुट्टिया है और 2 छुट्टिया सरकारी है .
- 2 फरवरी का रविवार है .
- 9 फरवरी को भी रविवार है
- 16 फरवरी को रविवार .
- 23 फरवरी को भी रविवार .
इसके साथ ही 2 सरकारी छुट्टी भी है जो इस प्रकार है –
- श्री गुरु रविदास जयंती ( 12 फरवरी जो की बुधवार को पड़ेंगा)
- महाशिवरात्रि जो की 26 फरवरी को पड़ रही है .
इसके अलावा इस महीने में 4 शनिवार भी पड़ रही है जिसके कारण बच्चो को अतिरिक्त 2 और छुट्टिया मिल सकती है क्योकि महीने के दुसरे और आखरी शनिवार को भी स्कूल की छुट्टिया होती है .
Post Comment