उत्तर प्रदेश को मिला एक और हाईवे, इन जिलो से होकर गुजरेंगा हाईवे अभी से जमीन के रेट बड़े
उत्तर प्रदेश में पहले से कई हाईवे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है अब इसी कड़ी में शामली से गोरखपुर में नया हाईवे बनाया जायेगा साथ ही इस हाईवे को हरियाणा के पानीपत तक जोड़ा जायेंगा . इस हाईवे को मंजूरी मिल चुकी है और बहुत ही जल्दी इसका काम शुरू होने वाला है और दिल्ली की एक फर्म को इस हाईवे के काम में सहायता करने के लिए चुना गया है . ये हो हाईवे बनाया जायेंगा ये 6 लेन का होंगा और कंपनी द्वारा ही जमीन पर निशान लगाने का काम किया जायेंगा .
पानीपत से गोरखपुर तक होंगी कनेक्टिविटी
आज अगर आपको गोरखपुर या फिर लखनऊ जाना हो तो सीधा कोई भी हाईवे नहीं है और ज्यादातर आदमी रेलवे से जाते है लेकिन इस नए हाईवे बनने से गोरखपुर तक सफ़र आसान हो जायेंगा . इस हाईवे की कुल लम्बाई 700 किलोमीटर रखी जाएँगी और कम से कम 16 जिले इस हाईवे के बीच में आयेंगे, इस हाईवे में पीलीभीत , गोरखपुर, शामली , लखनऊ , सीतापुर आदि कई जिले आयेंगे .
पहले इस हाईवे को शामली से गोरखपुर तक बनाने की योजना थी लेकिन फिर इसमें पानीपत को भी जोड़ दिया गया, एक तो दिल्ली से कई लोग पानीपत आते है और इस हाईवे के बनने के बाद वो सीधा गोरखपुर जा सकते है . साथ में पानीपत के कपड़ो का बहुत बड़ा उद्योग है जिससे वहा का सामान कम दामो में उत्तर प्रदेश के कई जिलो में जा पाएंगा .
बहुत ही जल्दी टेंडर मंगवाया जायेंगा
अभी इस हाईवे के टेंडर नहीं जारी किये गए है लेकिन कंपनी द्वारा जल्दी ही भूमि के सिमाकन का चुनाव होने के बाद ये अंदाजा लगाया जायेंगा की इस पर कितना पैसा खर्च आयेंगा . उसके बाद ही टेंडर जारी किया जायेंगा और सबसे पहले किसानो की जमीन को लिया जायेंगा जिसके कारण उनके जमीन के रेट बड जायेंगा . किसानो को उनकी जमीन के 4 गुना दाम देने की योजना है और इस हाईवे का काम कई चरणों में किया जायेंगा, हाईवे बनने के बाद नेपाल के बोर्डेर पर निगरानी रखी जा सकती है .
Post Comment