सबसे अच्छे स्कूल में होंगा एडमिशन ,फीस भी नहीं देनी बस करना होंगा ये छोटा सा काम
पहले के समय में स्कूल की फीस बहुत कम हुआ करती थी क्योकि उस समय प्राइवेट स्कूल ना के बराबर थे लेकिन अब प्राइवेट स्कूल की भरमार हो गयी है . जिसके कारण स्कूल की फीस इतनी हो गयी है की माता पिता देने में भी असमर्थ हो गए है और वो अपने कई काम छोड़कर पैसे बचा कर अपने बच्चो के स्कूल की फीस जमा कराते है . लेकिन हम आपकी आज एक परेशानी का हल लेकर आये जिसके द्वारा आपको बच्चे की फीस नहीं देनी होगी लेकिन आपको एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा . तो चलिए जानते है कहा है वो स्कूल और कैसे मिल सकता है आपके बच्चो को फ्री में एडमिशन .
स्टेट मॉडल स्कूल में मिलेंगा फ़ी में एडमिशन
हमारे देश में एक राज्य है तेलंगाना जहा पर स्कूल और शिक्षा बहुत कम थी लेकिन अब वहा 195 मॉडल स्कूल खोले गए है जहा पर कक्षा 8 से लेकर 12 तक अंग्रेजी माध्यम से पढाई होती है . यहाँ के टीचर भी बहुत ज्यादा पढ़े लिखे होते है और वो सरकार द्वारा चुन कर यहाँ भेजे जाते है , यहाँ पर शिक्षा आपको बिलकुल फ्री मिलेंगी और उन बच्चो को मिलेंगी जो आर्थिक रूप से कमजोर है .यहाँ पर बच्चो की पढाई से लेकर खाने पीने तक सब उपलब्ध है और आपको एक भी रुपये नहीं खर्चना है .
तेलंगाना स्कूल के शिक्षा निदेशक ने ये बताया की बच्चो की स्कूल के एंट्रेंस एग्जाम की घोषणा २३ दिसम्बर को होती है और 24 जनवरी 2025 को एग्जाम होंगा और जो बच्चे इसमें पास होंगे उनको एडमिशन दे दिया जायेंगा .
स्टेट मॉडल स्कूल में एडमिशन लेने के लिए योग्यता
इन स्टेट मॉडल स्कूल में एडमिशन लेने के लिए सामान्य वर्ग के लिए 200 रुपये शुल्क जमा कराना होगा और जो पिछड़े वर्ग के बच्चे है उनको 125 रुपये जमा कराने होंगे . कक्षा 6 में सीटो की संख्या 100 है और इससे ऊपर के क्लास में सीट कम होती है और जो बच्चे मेरिट आएंगे उनको मेरिट के हिसाब से ही एडमिशन दे दिया जायेंगा . कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 में बच्चो की आयु सीमा 10 वर्ष से लेकर 19 साल तक हो सकती है , इन स्कूल में बच्चो को तमाम सुविधाए दी जाएँगी . पक्की इमरात है साथ में पुस्तकालय है साथ ही कंप्यूटर लेब और फ्री यूनिफार्म और दोपहर के खाने तक की सुविधा है और वो भी बिना एक पैसा खर्च किये .
ये भी पढ़े : Uttar Pradesh Winter Vacation : बच्चो को बड़ी राहत उत्तर प्रदेश में सर्दियों की छुट्टिया इस दिन से शुरू