भारतीय रेलवे ने किये Tatkal Ticket Booking पर किया बड़ा बदलाव , अब इस तरीके से होंगी बुकिंग
हमे अगर कही भी ट्रेन से जाना होता है एक दम से तो हम तत्काल टिकेट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) करते है जिससे हमे कही भी जाने की टिकेट मिल जाती है . लेकिन अब भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नियमो में कुछ बदलाव किये है इन नियमो के बाद यात्रियों को टिकेट बुक करने और सीट मिलने में आसानी हो जाएँगी . अब आप रेलवे की वेबसाइट और Rail Connect Mobile App से आसानी से टिकेट बुक कर सकते है .
जो नया नियम भारतीय रेलवे लाया है इसके कारण किसी भी यात्री को आखरी मिनट में भी सीट मिलना कन्फर्म हो जाता है, अब तत्काल बुकिंग में कुछ सरल नियम जोड़ दिए गए है जो की यात्रियों के लिए फायदेमंद है .
क्या है Tatkal Ticket Booking के नए नियम
- एक तो बुकिंग का समय बदल दिया गया है अब बुकिंग AC क्लास वालो के लिए सुबह 10 बजे से होगी और जो नॉन AC वाले है वो 11 बजे बुक कर सकते है .
- अधिकतम यात्रियों की संख्या में भी बदलाव किया गया है अब 4 यात्री जा सकते है .
- टिकेट बुक के लिए आई डी प्रूफ के तौर पर आपको आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि का इस्तेमाल कर सकते है .
- आप टिकेट बुक रेलवे की वेबसाइट और एप्प पर करेंगे तो ज्यादा आसानी होगी .
- अगर आपकी ट्रेन 3 घंटे लेट है या फिर ट्रेन कैंसिल है तो आपका पैसा आपको रिफंड कर दिया जायेंगा .
- अगर आपने कही जाना है तो एक दिन पहले टिकेट बुक करवाना होंगा .
भारतीय रेलवे की साईट पर तत्काल टिकेट कैसे बुक करे
अगर आपने Tatkal Ticket Booking करनी है तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जो की इस प्रकार है .
- सबसे पहले आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होंगा और वहा जा कर अपने अकाउंट से लॉग इन करना होंगा .
- वहा पर आपको बुक टिकेट आप्शन दिखेंगा उस पर क्लिक करे .
- आपने यात्रा कहा के लिए करनी है उसका सब विवरण तारीख समेत भरना होंगा .
- अगला स्टेप जो है उसमे आपको Tatkal सेलेक्ट करना होंगा .
- जो भी ट्रेन उपलब्ध है जहा पर आपको जाना है उसको चुनना होंगा .
- फिर आपको अपने आई डी प्रूफ लगाना होंगा और उसके बाद पेमेंट करके टिकेट बुक कर लीजिये .
अगर आपने रेल कनेक्ट एप्प से टिकेट बुक करनी है तो उसके लिए आपको सबसे पहले आपको ये डाउनलोड करनी होगी , उसके बाद समे जो स्टेप आपको बताये गए है वहा भी भर दीजिये . तत्काल टिकेट बुक करने के कई फायदे है जैसे की आपने कही एक दम जाना हो तो आपको टिकेट भी मिल जाती है और सीट भी . इसको आप घर बेठे भी बुक कर सकते है और रेलवे की वेबसाइट या फिर एप्प से टिकेट बुक करना सुरक्षित है इसलिए आपको कही जाने की भी जरूत नहीं है .
Post Comment