किसानो की हुई मांग पूरी सरकार ने कर दिया खुश , लाखो किसानो का कर्जा हुआ माफ़
भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ की लगभग 60 परसेंट आबादी गावो में रहती है , लेकिन किसानो की आदमनी बहुत ज्यादा कम है . किसानो की फसल कभी ख़राब हो जाती है तो कभी उनको किसी दुसरे कारणों से कर्ज लेना पड़ता है , जिसके कारण उनके हालत ख़राब हो जाते है . लेकिन सरकार भी इनके लिए समय समय पर कुछ ना कुछ योजना लाती रहती है , अब ये खबर आ रही है की सरकार ने किसानो का कर्ज माफ़ कर दिया . इस खबर को सुन कर किसानो के चेहरे पर ख़ुशी आ गयी है .
राज्य के लाखो किसानो को मिलेंगा लाभ
देश का एक राज्य जो कुछ दिनों पहले ही बना था उस राज्य का नाम है तेलंगाना जहा पर पिछले कुछ दिनों से किसानो की हालत कुछ अच्छी नहीं थी . लेकिन अब सरकार ने वहा के 4.5 लाख किसानो के कर्ज माफ़ी को मंजूर दी है , जिसको सुन कर किसान खुश हो गए है . आपको बता दे की सरकार ने कुल पांच लाख करोड़ रुपये माफ़ कर दिए है, गौरतलब है की कांग्रेस सरकार ने किसानो के कर्ज माफ़ी का अपने घोषणापत्र में वादा किया था .इसको ही पूरा करने के लिए उन्होंने लाखो किसानो का कर्ज माफ़ किया है जो की एक काफी अच्छा कदम है .
2 लाख तक होंगा लोन माफ़
यहाँ पर एक बात ध्यान देनी जरूरी है की सरकार ने किसानो का सिर्फ 2 लाख तक का लोन माफ़ किया है , इससे ज्यादा का नहीं . लेकिन सरकार ने ये कहा की हम लोन माफ़ तीन चरणों में करेंगे जिससे 22 लाख किसानो को फायदा मिलेंगा . इसके कारण सरकार के खजाने पर अरबो रुपये का भोझ भी पड़ेंगा जिसके कारण सरकार की हालत ख़राब भी हो सकती है .
ये भी पढ़े : Haryana Winter Vacation 2025 : हरियाणा के स्कूल के बच्चो के हो गए मजे , इस दिन से सर्दियों की छुट्टिया शुरू