देश में टैलेंट की कमी नहीं 12वीं के बच्चे ने बना दी हवा में उड़ने वाले कार, देखें वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत तकनीकी क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है जहाँ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भारत आगे बढ़ रहा है उसी तरह तकनीकी में अब और आगे बढ़ने वाला है। हाल ही में सिंधिया स्कूल के एक छात्र ने उड़ने वाला ड्रोन बनाया है। अरे नहीं, इंसान को लेकर उड़ने वाला ड्रोन बनाया है। जी हाँ, आप भी जब वीडियो देखोगे तो आप भी कहोगे कि “वाह मेरे शेर,” क्योंकि भारत के इस लड़के ने वो कर दिखाया जिसके बारे में कुछ सालों पहले तक भारत सोच भी नहीं सकता था।

तकनीकी का सहारा लेकर लड़के ने वो कारनामा कर दिया जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी। आइये जानते हैं इस 12वीं के छात्र के बारे में जिसने ह्यूमन सिटिंग ड्रोन बना दिया है।

मेधांस ने अपना ड्रोन उड़ा कर दिखाया

मध्यप्रदेश के सिंधिया स्कूल में पढ़ने वाले लड़के जिसका नाम मेधांस त्रिवेदी है, यह लड़का अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ ड्रोन बनाने के काम पर भी लगा हुआ था। आज उसका एक्सपेरिमेंट पूरी तरह से सफल हो गया है। उसने अपने स्कूल के ग्राउंड में अपना ड्रोन खुद उसके ऊपर बैठकर उड़ाकर दिखाया है। मेधांस ने बताया कि तीन महीनों की कड़ी मेहनत से इसे बनाया है और इस पर 3.50 लाख रुपये का खर्च आया है। अब यह ड्रोन पूरी तरह से कार्य कर रहा है लेकिन इसमें अभी भी अनेक बदलाव करने बाकी हैं। छात्र ने इस ड्रोन का नाम MLDT 1 रखा है।

मेधांस ने बताया कि उसके टीचर मनोज मिश्रा ने उसे इसके लिए प्रेरित किया लेकिन उसके दिमाग में यह आइडिया कहीं और से आया था।

जापान की एयर टैक्सी से मिला आइडिया

मेधांस ने बताया कि उसने जापान की एयर टैक्सी के बारे में सुना था। उसके बाद उस पर रिसर्च करी तो वह बहुत महंगी थी, लेकिन वह किस तकनीक पर चल रही थी, उसके बारे में जानकारी जुटाई। तब उसे अपना एयर टैक्सी तो नहीं लेकिन एयर ड्रोन बनाने का आइडिया आया और इसे ही इम्प्लीमेंट करने के लिए हमने यह ड्रोन तैयार किया है।

ड्रोन की स्पीड और पावर

अगर हम इस ड्रोन की पावर की बात करें तो यह चार किलोमीटर ऊपर तक उड़ सकता है और 60 किलोमीटर की स्पीड से हवा में उड़ सकता है। इसकी पावर 45 हॉर्स से ज्यादा है। यह 1.8 x 1.8 साइज का ड्रोन है। यह रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है और 80 किलो तक के वजनी इंसान को हवा में उड़ा सकता है। मेधांस का कहना है कि इसको आने वाले समय में और पावर वाला बनाना है।

आप वीडियो में मेधांस की पावर देख सकते हैं। यह काफी अच्छी और बेहतरीन है और आपको गर्व करवाने वाली वीडियो है। एक भारत के लड़के ने वो कारनामा कर दिया जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है। ऐसी ही अच्छी जानकारी के लिए हमें बुकमार्क करें और हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें।

About Vikram Jeet

नमस्ते, मेरा नाम विक्रम जीत शर्मा है और मैं पिछले 8 सालों से फ्रीलांसर के रूप में हिंदी में आर्टिकल लिख रहा हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे लेखक के तौर पर की थी, और अब तक मैंने अनेक विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं।मैंने फुल-टाइम आर्टिकल राइटिंग को अपना पेशा बनाया है और इस क्षेत्र में लगातार काम कर रहा हूँ। मेरा लेखन न केवल लोगों को जानकारी प्रदान करता है, बल्कि मैं हमेशा अपने पाठकों के लिए उपयोगी और आकर्षक कंटेंट लिखने का प्रयास करता हूँ।मेरे लेखन में हमेशा आपकी आवश्यकता और रुचि को ध्यान में रखते हुए मैं लेखों को इस प्रकार प्रस्तुत करता हूँ कि वह आसानी से समझे जा सकें और साथ ही पाठक के लिए हितकारी भी हों।