Uniform Civil Code

Uniform Civil Code : समान नागरिक सहिता लागु करने वाला पहला राज्य बना उतराखंड , CM धामी ने किया एलान

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहा Uniform Civil Code लागु कर दिया गया है और , इतिहास में उतराखंड पहले ऐसा राज्य बन गया है जहा UCC लागु हो गया है . इस बात की घोषणा उतराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने की और साथ ही उन्होंने उतराखंड की आधिकारिक वेबसाइट ucc.uk.gov.in पर इसकी जानकारी अपलोड कर दी गयी है . आपको इनकी वेबसाइट पर जा कर ये पता चल जायेंगा की इसके क्या क्या नियमावली है .

क्या है उतराखंड में लागु होने वाला Uniform Civil Code

हमारे देश में बहुत धर्मो के लोग रहते है जिनके शादी से लेकर जमीन के बटवारे के अलग अलग नियम जिसके कारण लोगो को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही थी . ये जो नियम उतराखंड में लागु हुआ है इसके तहत अब सभी धर्मो के लोगो के अधिकार एक समान होंगे यानी अब कोई अलग अलग नियम नहीं होंगा . उतराखंड ने सबसे पहले अपने राज्य में इसको लागु करके इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर लिया है, इस बात की जानकारी वहा के मुख्यमंत्री ने दी .

क्या होंगे इस नियम के दायरे और अधिकार

उतराखंड में जो Uniform Civil Code लागु हुआ है इसको 2024 में विधान सभा में पारित किया गया था उसके बाद राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया है जहा से क्लीन चिट मिलने के बाद ही इसको उतराखंड में लागु किया गया है . इस नियम को सही तरीके से चलाने के लिए कुछ दायरे बनाए गए है जिसके लिए वहा के सरकारी कर्मचारियों को इसके लिए ट्रेनिंग दी जाएँगी .

इसके मुख्य प्रावधान इस प्रकार है : –

  1. कोई भी धर्म का आदमी जब भी शादी करेंगा तो उसको विवाह का पंजीकरण करवाना जरूरी होंगा .
  2. अगर पति पत्नी जीवित है तो दूसरी शादी करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है .
  3. किसी भी धर्म का आदमी अब इसके लागु होने से कानूनी प्रक्रिया से तलाक ले सकेंगा .
  4. अब सभी धर्म के बेटे और बेटी का सम्पति पर अधिकार बराबर होंगा .
  5. मुस्लिम लोगो में जो हलाला प्रथा है उस पर अब रोक लगा दी जाएँगी .
  6. अगर आप लिव इन रिलेशन में रहते है तो आपको इसका भी पंजीकरण करवाना जरूरी है .
  7. अब जायज और नाजायज बच्चो को समान तौर पर सम्पति में अधिकार मिल सकेंगा .

 

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

Post Comment

You May Have Missed