e-KYC : केन्द्र सरकार हो या राज्य की सरकार आए दिन देश की जनता के लिए कई नई योजनाएं लाती रहती है। जिसका देश के नागरिक भी भरपूर लाभ उठाते है। वही आप सब जानते है कि हर राज्य के लोगो को फ्री राशन मुहैया सरकार के द्वारा कराए जा रही है। जिसमे उत्तर प्रदेश की सरकार के तरफ से फ्री राशन योजना का लाभ हर किसी को मिल रहा है। अब इस बीच हाल में आई एक खबर ने हर व्यक्ति को चिंता में डाल दिया है। जहां विभाग ने करीब 50 लाख राशन कार्ड धारकों का चुनाव किया है।।इन्होंने अभी तक ईकेवाईसी (e-KYC) नहीं कराया। अगर ये लाभार्थी ईकेवाईसी प्रक्रिया को वक्त रहते पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें मुफ्त राशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
e-KYC से जुड़ा है मामला
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में 50 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक हैं। इनमें से 10.58 लाख लोगों ने ईकेवाईसी के प्रक्रिया को पूर्ण किया है। बाकियों ने इसे पूर्ण नहीं किया है। अब उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा जो यह ई केवाईसी को पूरा करेंगे।
राज्य में करोड़ों लोग अंत्योदय योजना के तहत फ्री राशन का लाभ उठा रहे है। यह संख्या पूरे देश में 80 करोड़ से ज्यादा है। इसके तहत राज्य सरकार की ओर से 20,05,709 लोगों को मुफ्त राशन दिया जाएगा। वही इस बीच पारदर्शिता को लेकर सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों को ईकेवाईसी को लेकर निर्देशित किया।जिसमे अब हर किसी को ई केवाईसी करवाना होगा, जो यह नहीं करेगा वो इस योजना से वंचित हो सकता है।
जाने क्या है e-KYC
ईकेवाईसी (e-KYC) एक अहम प्रक्रिया है। इसका लक्ष्य राशन वितरण में पारदर्शिता को बनाए रखना है। इस ई केवाईसी से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि केवल वही लोग राशन का लाभ ले सकेंगे, जो वास्तव में इसके पात्र होंगे। हालांकि, राज्य के लगभग 49 प्रतिशत लाभार्थियों ने यह ई केवाईसी नही कराया है। जिसे लेकर विभाग ने चेतावनी दी है कि इस ना कराने की स्थिति में इस मुफ्त राशन योजना से बाहर किया जा सकता है।