UP Board Exam को लेकर आया बड़ा अपडेट सामने , प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि गयी बदल
जैसा आप सबको पता है उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board Exam) ने पिछले दिनों बोर्ड वाले बच्चो के पेपर की तिथि की घोषणा की थी जो की 24 फरवरी के करीब होने थे . लेकिन अभी उत्तर प्रदेश जे ई ई की परीक्षा भी होनी है इसलिए बोर्ड ने बच्चो की बोर्ड प्रैक्टिकल के पेपर की तारीख में कुछ बदलाव किये गए है . बोर्ड ने नोटिस जारी करते हुए कहा की अब प्रथम चरण के प्रैक्टिकल 1 फरवरी से 7 फरवरी और दुसरे चरण के पेपर 9 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक होंगे . जो भी पेपर होने है उनका पूरा टाइम टेबल बोर्ड ने दुबारा जारी कर दिया गया है .
क्यों बदली गयी प्रैक्टिकल पेपर की तारीख
आपको बता दे की पहले ये पेपर जो प्रथम चरण के होने है ये जनवरी के आखिर में और दुसरे चरण के पेपर फरवरी की शुरवात में होने थे लेकिन कुछ कारणों से इनकी तारीख बदल दी गयी है . बोर्ड के एक बड़े अधिकारी ने बताया की जो जे ई ई की परीक्षा होती है उसमे 12 वी क्लास के कई बच्चे भाग लेते है ऐसे में एक समय में दोनों पेपर करवा देते तो बच्चो का नुकसान हो जाता . इसलिए बच्चो की भविष्य को देखते हुए इन दोनों परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है . अब जो प्रायोगिक परीक्षा (UP Board Practical Exam ) जनवरी में होते उनको अब फरवरी के करवाया जायेंगा .
सभी जिला विधालयो को कर दिया गया सूचित
उत्तर प्रदेश बोर्ड के निदेशक ने बताया की बोर्ड एग्जाम (UP Board Exam) को लेकर सभी सचिव और सम्बन्धित विधालयो को सूचित कर दिया गया है की अब प्रैक्टिकल पेपर की तारीख बदल दी गयी है . उन्होंने बताया की जो भी इस परीक्षा में अध्यापक शामिल होंगे वो अपनी सेल्फी एप्प के माध्यम से अपलोड करेंगे और बाकी की परीक्षा कैमरे की निगरानी में होंगी .
कुछ दिन पहले बोर्ड के निदेशक उत्तर प्रदेश बोर्ड के ऑफिस में आये हुए थे और उन्होंने बोर्ड परीक्षा के लिए क्या तयारी हो रही है उसका जायजा लिया . उन्होंने बताया की बोर्ड एग्जाम में अबकी बार किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए और नकल को रोकने के पुरे प्रयास किये जाए . एक अधिकारी ने बताया की बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एक एप भी विकसित की गयी है जिसके माध्यम से अब अध्यापक परीक्षा केंद से ही बच्चे के अंक दे सकते है जिससे बोर्ड को अध्यापक दोनों को फायदा होंगा .
Post Comment