UP Board Exam : यु पी बोर्ड के एग्जाम इस कारण हुए कैंसिल , नयी तारीख आई सामने
UP Board Exam : फरवरी का महीने में उत्तर प्रदेश में बोर्ड के एग्जाम होने है लेकिन अब ये खबर आ रही है की प्रयागराज में 24 फरवरी से होने वाले पेपर कैंसिल हो गए है . ऐसा इसलिए किया गया है क्योकि वहा पर त्रिवेणी में स्नान करने के लिए करोड़ो लोग आ रहे है जिसके कारण बच्चो का पेपर होने बहुत ही ज्यादा मुश्किल दिखाई दे रहा है . प्रयागराज में पेपर 24 फरवरी से होना था जो की पहला पेपर था लेकिन बच्चो को बहुत असुविधा होंगी इसलिए ये पेपर कैंसिल कर दिया गया है . अब ये जो परीक्षा पहले 24 फरवरी को होनी थी वो 9 मार्च 2025 को होगी और इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है और सबको सूचित भी कर दिया गया है .
यु पी बोर्ड के एग्जाम हुए कैंसिल
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों कुम्भ का मेला चल रहा है जहा पर देश विदेश से बहुत से लोग दर्शन और स्नान करने के लिए आ रही है , अब तक 60 करोड़ से ज्यादा लोग आ चुके है . लेकिन 24 फरवरी से बोर्ड एग्जाम का पहला पेपर शुरू होने वाला था प्रयागराज में लेकिन अब वो पेपर कैंसिल कर दिया है . इस बात की जानकारी बोर्ड के निदेशक ने एक नोटिस जारी करके दिया है जो पेपर पहले 24 फरवरी को होने वाली थी वो 9 मार्च 2025 को होगी और ये नोटिस की सुचना हर बच्चे को दे दी गयी है .
ये भी पढ़े : योगी जी का महाकुभ से पहले यु पी वालो को तोहफा , Ganga Expressway होने वाला तयार लोगो को होगा फायदा
सिर्फ प्रयागराज में टाली गयी परीक्षा
जो ये यु पी बोर्ड एग्जाम (UP Board Exam) होने वाले है ये सिर्फ प्रयागराज में ही टाले गए है बाकी जिलो में एग्जाम पहले की तरह ही होगे , ये फैसला बोर्ड ने भारी भीड़ को देखते हुए लिया है . जो ये परीक्षा होने वाली है ये 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक होने वाली है इसमें 10 वी और 12 वी क्लास के बच्चे दो पालो में पेपर दे सकेंगे . ये पेपर सुबह 8.30 से लेकर 11.45 तक होंगी , दूसरी पाली 2 बजे से लेकर 5 बजे तक होंगी और बाकी जिलो में पहले से ही तय नियमो के अनुसार ही पेपर होंगे .
ये भी पढ़े : UP Board Exam 2025 : उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी घोषणा, विधार्थियों के रोल नंबर हुए जारी
Post Comment