UP Board Result 2025 : यु पी के 10 वी और 12 वी क्लास के बच्चो का इंतजार होगा ख़तम, इस दिन आयेंगा रिजल्ट
UP Board Result 2025 : उतर प्रदेश में पिछले दिनों 10 वी और 12 वी क्लास के बच्चो के बोर्ड के पेपर हुए थे जिसके बहुत ज्यादा संख्या में बच्चो ने पेपर दिए थे , उत्तर प्रदेश के बोर्ड के आकड़ो के अनुसार तक़रीबन 54 लाख के करीब बच्चे परीक्षा देने आये थे . पेपर देने के बाद अब बच्चो को इंतजार है अपने रिजल्ट का तो आपको बता दे की उतर पुस्तिका के मूल्याकन की प्रक्रिया आखरी चरण तक पहुच गयी है और बहुत ही जल्दी इस काम को पूरा कर लिया जायेंगा . विभाग की माने तो अप्रैल के आखरी सप्ताह में रिजल्ट को जारी किया जा सकता है और बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा सकता है .
कब आ सकता है उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा का 2025 का परिणाम
जनवरी और फरवरी माह में उत्तर प्रदेश के बोर्ड के पेपर हुए थे और उसके बाद 19 मार्च के करीब उतर पुस्तिकाओ को चेक करने का काम शुरू कर दिया गया था . विभाग के अनुसार अब तक 90 परसेंट बच्चो के पेपर चेक कर लिए गए है और बाकी पुस्तिकाओ को भी बहुत ही जल्दी चेक कर लिया जायेंगा . जैसे ही ये काम पूरा होता है तभी परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा सकता है, कुछ ऐसे ही केंद्र बचे है जहा पर ये काम थोडा रह गया है बाकि की जगह ये काम पूरा कर लिया गया है .
बोर्ड ने एक और घोषणा की है जिन बच्चो को किसी कारण प्रक्टिअल पेपर नहीं दे पाए थे वो अब दुबारा 7 या फिर 8 अप्रैल को दुबारा से ये परीक्षा दे सकता है . लेकिन ये सब काम कैमरे की निगरानी में होंगा ताकि किसी भी प्रकार की नकल को रोका जा सके .
कैसे चेक करे यु पी बोर्ड परीक्षा का परिणाम
वैसे अगर हर बार देखा जाए की उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा का परिणाम कब कब आया है तो ज्यादा बार अप्रैल के आखरी सप्ताह में ही घोषित किया गया है . पिछले साल ये परिणाम 20 अप्रैल को जारी किया गया था जबकि 2023 में ये परिणाम 24 अप्रैल को घोषित किया गया था तो अबकी बार भी उम्मीद है की परीक्षा का परिणाम अप्रैल के आखरी दिनों में ही जारी किया जा सकेंगा . आपको अगर अपने रिजल्ट चेक करना है तो निचे दिए गया स्टेप को फॉलो करना होंगा .
- इसके लिए आपको सबसे पहले यु पी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होंगा .
- वहा जा कर आपको रिजल्ट सेक्शन सेलेक्ट करना होंगा .
- बोर्ड की सूची में आपको उतर प्रदेश बोर्ड सेलेक्ट करना होंगा .
- उसके बाद 10 वी या 12 वी के रिजल्ट पर जा कर क्लिक करना होंगा .
- उसके बाद आपको अपना रोल नंबर और जन्म तारिक डालनी होंगी .
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जायेंगा उसको आप सेव भी कर सकते है .
Post Comment