यूपी के 43 गावो की चमक गयी किस्मत , निकेलेंगा एक और ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे , अपना नाम चेक करे
उत्तर प्रदेश में अब विकास ने तेजी पकड़ ली है क्योकि यहाँ पर नए नए एक्सप्रेसवे बन रहे है, इसी कड़ी में एक और एक्सप्रेसवे बन रहा है जो की अलीगढ को पलवल से जोडेंगा. इस नए हाईवे बनने के बाद हरियाणा और उत्तर प्रदेश आपस के जुड़ जायेंगे और तक़रीबन 43 गाँवों में से ये हाईवे गुजरेंगा और इसकी कुल लम्बानी 32 किलोमीटर के करीब होगी . गाँवों की जमीन हाईवे में जाने के कारण कई किसानो के दिन बदलने वाले है, इसके निर्माण से क्या फायदे होंगा चलिए जानते है .

उत्तर प्रदेश के नए ग्रीन फील्ड के फायदे
उत्तर प्रदेश में जो ये नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बन रहा है इसके बनने के बाद एन सी आर और उत्तर प्रदेश का आपस में लिंक हो जायेंगा जिसके कारण समय भी काफी कम लगेगा . इस ग्रीन फिएल्स को पहले 4 लेन का बनाया जायेंगा लेकिन बाद में इसको 6 लेन का करे जाने का प्रस्ताव है . इस एक्सप्रेसवे की कुल लम्बाई 32 किलोमीटर तक होगी और इसके बन जाने के बाद पलवल, गुरुग्राम तक उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी हो जाएँगी .
गाँवों के लोगो को फायदा और समय की बचत होगी
आपको बता दे की इस एक्सप्रेसवे बन्ने में 43 गाँवों की जमीन सीधा इसमें जाएँगी जिसमे कुछ गाँवों के नाम इस प्रकार है , अडला, रसूलपुर, नागल कंला , सोतिपुरा और कादिरपुर जैसे गाँव शामिल है . यहाँ के लोगो की जमीन के रेट बहुत ही ज्यादा बड जायेंगे यहाँ तक की 4 गुना तक बड जायेंगे जिससे वहा के किसान अमीर तो होगे ही साथ में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे .
इस हाईवे ना होने के बाद उत्तर प्रदेश से आगरा और गुरुग्राम तक काफी समय लगता है लेकिन इसके बन जाने के बाद यात्रा का समय काफी कम हो जायेंगा . पहले इस रास्ते पर काफी जाम लगा रहता था लेकिन जब ये पूरी तरह तयार हो जायेंगा ना तो जाम की समस्या होगी और यात्रा का समय एक घंटे तक कम हो जायेंगा .