UP : बढती हुई ठण्ड और शीत लहर के कारण बच्चो के अवकाश बढ़ा, जानिये कोनसी कक्षा तक बंद रहेंगे स्कूल
इस समय पूरा उतर भारत दो तरफा ठण्ड की मार झेल रहा है एक तो ठण्ड पड़ ही रही है दूसरी तरफ बारिश हो रही है जिसके कारण उत्तर प्रदेश में ठण्ड का प्रकोप बड गया है . इसको देखते है उत्तर प्रदेश के कई जिलो में स्कूल के अवकाश को बढाने का आदेश जारी कर दिया गया है ताकि बच्चे इस ठण्ड में बीमार ना हो जाये . साथ ही साथ पहाड़ो पर बर्फ़बारी भी हो रही है जिसके कारण हवा भी चल रही है जिससे डबल ठण्ड हो गयी है .

उत्तर प्रदेश के कई जिलो में छुट्टिया बढाई गयी
आपको बता दे की उत्तर प्रदेश में ठण्ड ज्यादा हो गयी है इसके और आने वाले दिनों में इसका प्रकोप और ज्यादा रहेंगा इसको देखते हुए शाजापुर के डी एम ने इसको ध्यान में रखते हुए बच्चो की छुट्टिया बड़ा दी है . अब 8 वी क्लास के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे और आगे के मौसम को देखते हुए छुट्टिया कम या ज्यादा हो जाएँगी .
लेकिन दूसरी कक्षा के बच्चो को पहले की तरफ ही स्कूल में आना पड़ेंगा जैसे की कक्षा 9 से लेकर 12 वी क्लास तक के बच्चे लेकिन स्कूल प्रशाशन को उनका ख्याल रखना पड़ेंगा की उनको ठण्ड न लग पाए .
उत्तर प्रदेश के अन्य जिलो में भी बढाई गयी छुट्टिया
उत्तर प्रदेश के कई जिलो में तो पहले से ही आदेश जारी कर दिया गया है जैसे की मेरठ और आगरा में पहले ही छुट्टिया बड़ा दी गयी है . साथ में स्कूल के खुलने का समय में भी बदलाव किया जायेंगा ताकि स्कूल खुलने के बाद किसी भी प्रकार बच्चो को परेशानी ना हो .क्योकि इस शुक्रवार को सबसे ठंडा दिन रहा क्योकि न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 12 डिग्री तक रहा है . आने वाले दिनों में विभाग विचार कर रहा है की अगर मौसम में ठण्ड कम नहीं हुई तो छुट्टिया और आगे बढ़ा दी जाएँगी .
Post Comment