सहारनपुर को मिलने वाली एक और सौगात ,बनेंगा मिर्जापुर से सहारनपुर तक एक और रिंग रोड
Uttar pradesh 5 ring road : दोस्तों 2024 जा चूका है और 2025 ने आगाज कर लिया है और इस साल उत्तर प्रदेश को कई नयी सौगात मिलने वाली है , प्रदेश में रिंग रोड से लेकर हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाये जा रहे है . इसके कारण उत्तर प्रदेश में विकास के गति तेजी पकड़ रही है और अब एक और रिंग रोड उत्तर प्रदेश को दिया जा रहा है . ये नया रिंग रोड मिर्जापुर से लेकर सहारनपुर तक बनेंगा यही नहीं और भी 10 जिलो को हाई स्पीड बायेपास मिलेंगा .
कई आउटर रिंग रोड का होंगा निर्माण
योगी सरकार के राज में उत्तर प्रदेश का विकास बहुत तेजी से हो रहा है और 1.40 लाख करोड़ से तक़रीबन 10 रिंग रोड बनाएं जायेंगे इसमें कई जिले शामिल है . जैसे की संभल , मिर्जापुर , साहरनपुर, बहराइच, बुलंदशहर, मेनुपुरी आदि जिले शामिल है क्योकि यहाँ पर जाम की समस्या भी बहुत ज्यादा है सरकार ने विभाग को इनकी डीपी बनाने का आदेश दे दिया है .
पिछले दिनों योगी अदियानाथ जी ने नितिन गडकरी जी से मुलाकात की थी, उन्होंने सड़क मंत्री गडकरी को इन जिलो में हाईवे और रिंग रोड की मांग की थी जो की मांग मान ली गयी थी .
कई बड़े बड़े कोरिडोर बनेंगे
बहुत से हाईवे पर अभी उत्तर प्रदेश में काम चल रहा है और कई मंजूर हो चुके है जैसे की शामली से गोरखपुर , अलीगढ से मुरादाबाद, अयोध्या से प्रयागराज जैसे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है . दूसरी तरफ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए कंपनियों से बिड आमंत्रित कर लिया गया है साथ ही गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक के कोरिडोर बनाने के लिए ब्लू प्रिंट तयार हो गया है . जब नितिन गडकरी जी ने योगी जी से मुलाकात की थी तब पांच जगह पर रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव रखा गया था .
तब नितिन गडकरी जी ने इन सब प्रोजेक्ट को पास करके हरी झंडी दे दी थी और इन पर तुरंत काम भी शुरू हो चूका है, जल्दी ही ये रिंग रोड उत्तर प्रदेश की जनता के हवाले कर दिए जायेंगे .