School Closed : उत्तर प्रदेश के बच्चो की एक फिर हुई मोज, छुट्टिया बढाई गयी अब इस दिन खुलेंगे स्कूल
School Closed : जनवरी के महीने में मौसम के कुछ फेरबदल देखने को मिल रहा है कभी तो बारिश हो जाती है तो कभी कोहरा छाने लगता है इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल में 1 कक्षा से लेकर 8 कक्षा तक के स्कूल 19 जनवरी तक बंद करने के आदेश दे दिए गए है . अब स्कूल सीधे 20 जनवरी को ही खुलेंगे और ये आदेश उन स्कूल पर लागु होंगा जो की बेसिक शिक्षा के अंतर्गत आते है .
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किये आदेश
इस बात की घोषणा उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया उनका कहना था की स्कूल में सभी टीचर को तो आना होगा लेकिन बच्चो की छुटिया रहेंगी . टीचर स्कूल में आकर स्कूल के सभी जरूरी काम काज निपटायेंगे और जो टीचर स्कूल में नहीं पाया गया उस पर विभागीय कारवाई होगी .
इससे पहले उत्तर प्रदेश के स्कूल का अवकाश 1 जनवरी से 14 जनवरी तक किया गया था लेकिन ठण्ड के प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर छुटी बढाने का फैसला किया गया . अब स्कूल 20 जनवरी यानी सोमवार को खुलेंगे, लेकिन स्कूल में सभी टीचर पहले की तरह ही आ रहे है .
गणतंत्र दिवस के लिए भी जारी हुए आदेश
बेसिक शिक्षा निदेश ने छुटियो के एलान के बाद गणतंत्र दिवस के लिए भी आदेश जारी किये है, उन्होंने कहा की इस उपलक्ष में स्कूल में कविता पाठ की प्रतियोगिता होगी और जो बच्चे अच्छी कविता लिखेंगे उनमे से 10 बच्चो को इनाम भी दिया जायेंगा . उन्होंने कहा की सभी अध्यापक अपने स्कूल में 17 और 18 जनवरी को कविता पाठ की प्रतियोगिता करवाए और साथ ही साथ उसकी विडियो बनाना भी जरूरी है . जो बच्चे अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनको 26 जनवरी को इनाम दिया जायेंगा लेकिन टीचर को इस प्रतियोगिता की विडियो डाइट में 23 जनवरी तक भेजना अनिवार्य होंगा .