Weather Report Today : पश्चिमी विक्षोभ के चलते 10 राज्यों में मूसलधार बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
Weather Report Today : इस बार सर्दी थोडा कम ही पड़ रही है कुछ दिनों पहले पहाड़ो पर बर्फ पड़ रही थी लेकिन मैदानी इलाकों में सुखी ठण्ड पड़ रही थी . लेकिन अब मैदानी इलाकों के लोगो के लिए खुशखबरी है क्योकि मौसम विभाग की ताजा अपडेट ये है की कई राज्यों में बारिश होंगी और साथ ही ओले भी पड़ने की सभावना है . अगर ऐसा होता है तो ये फसलो और आदमियों दोनों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है , क्योकि बिना बारिश के ठण्ड सुखी पड़ रही थी जिसके कारण फसले भी ख़राब हो रही थी और आदमी भी बीमार पड़ रहे थे .

पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया की तक़रीबन 10 राज्यों में बारिश होने की सम्भावना है उनमे से शुक्रवार को पंजाब , हरियाणा , उत्तर प्रदेश , चंडीगढ़ और गुजरात में अच्छी बारिश हो सकती है . इसके साथ ही मध्य प्रदेश , आंध्र प्रदेश के भी कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है , दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश , हरियाणा और पंजाब में बारिश के कारण ओले भी गिर सकते है . अगर ऐसा हुआ तो जो लोग कह रहे थे की अबकी बार ठण्ड कम हो रही है वो जूठे पड़ जायेंगे क्योकि बारिश और ओले पड़ने से ठण्ड और बड सकती है . लेकिन ये बारिश फसलो के लिए किसी वरदान से कम नहीं है क्योकि ठण्ड के मौसम में बारिश खाद का काम करती है .
बनेंगा कोहरा और चलेंगी शीत लहर
मौसम विभाग ने एक अलर्ट और जारी किया है और ये है की 28 से लेकर 31 दिसम्बर तक हिमाचल प्रदेश , उत्तर प्रदेश , हरियाणा , पंजाब और बिहार के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेंगा . इसलिए उन्होंने ये कहा की अगर आप सुबह या फिर रात के समय कही जाना चाहते है एहतियात रख कर गाडी चलाये .
दूसरी तरफ हिमाचल और जम्मू कश्मीर में तापमान 0 डिग्री से निचे रिकॉर्ड किया गया है जिससे ठण्ड ज्यादा होने वाली है , आने वाले कई दिनों में मैदानी इलाकों में शीत लहर का परकोप हो सकता है . इसलिए अपने बच्चो को और अपने आप अच्छे मोटे कपडे डाल कर ही बहार भेजे , क्योकि ठण्ड लगने की इन दिनों पूरी सम्भावना है .
ये भी पढ़े : Uttar Pradesh Winter Vacation : बच्चो को बड़ी राहत उत्तर प्रदेश में सर्दियों की छुट्टिया इस दिन से शुरू