tones laid on railway tracks

रेल की पटरी के बीच में क्यों बिछाए जाते हैं पत्थर, जानिए क्या है इसका बड़ा कारण

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

बहुत से लोगों को यह नहीं पता है कि इंडियन रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, साथ ही इस नेटवर्क में करोड़ों लोग काम करते हैं. और इससे भी कई गुना ज्यादा लोग रेलवे से सफर करते हैं क्योंकि रेलवे से सफर करना बहुत सस्ता भी पड़ता है. आपने भी बचपन में रेलवे में यात्रा की होगी तो पटरी के बीच में आपने पत्थर पड़े देखा होगा, कई बार यह सोचा होगा कि आखिर यह पत्थर क्यों पड़े रहते हैं. लेकिन आपको इसका आज तक जवाब नहीं मिला तो चलिए आज आपको बताते हैं कि रेल की पटरी के बीच में पत्थर डालने का क्या कारण है.

पटरी के बीच में पत्थर डालने का यह है कारण

दोस्तों जो हमने अक्सर पटरी के बीच में पत्थर पड़े हुए देखा है उसका एक वैज्ञानिक कारण है, पहले के दौर में पटरी जो बनती थी वह स्टील और लकड़ी से बनती थी. लेकिन अब पटरी को लकड़ी और सीमेंट की बड़ी-बड़ी सिल्लियों से बनाया जाता है. जब रेलगाड़ी चलती है तो उसके चलने से पटरी पर कंपन उत्पन्न होता है.

साथ ही साथ गर्मियों में पटरी फैलते हैं और गर्मियों में पटरी सिकुड़ जाती हैं जिसके कारण ट्रेन को चलने में दिक्कत होती है. इसलिए इनके बीच में पत्थर डाल दिए जाते हैं ताकि कंपन काम हो और रेलगाड़ी आराम से इन पटरिया पर चल सके.

एक और वैज्ञानिक कारण है पत्थर डालने के

इसके अलावा एक और वैज्ञानिक कारण है जिसके कारण रेल की पटरिया के बीच में पत्थर डाले जाते हैं, और वह यह कारण है कि जब बारिश का मौसम होता है तो उनके बीच में पानी न इकट्ठा हो जाए. पत्थर पड़े रहने के कारण बारिश के पानी से धरती को नुकसान नहीं पहुंचता है, साथ ही साथ पटरी के नीचे की जमीन भी संतुलित बनी रहती है और वह नीचे नहीं घस्ती.

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

You May Have Missed