टोल प्लाजा पर ये फार्मूला अपनाओ और बिना पैसे दिए निकल जाओ , जानना नहीं चाहेंगे
10 Second Toll Tax Rule : जब से भारत में हाईवे और एक्सप्रेसवे बनने शुरू हुए है तबसे लोगो के घूमना और फिरना ज्यादा ही हो गया है अब लोग गाडी उठाते है और घुमने निकल जाते है . लेकिन घर से निकलते समय लोग सबसे पहले ये देखते है की जिस हाईवे पर वो जा रहे है उस पर कितने टोल टैक्स पड़ेंगे, क्योकि पेट्रोल और डीजल से ज्यादा खर्चा टोल टैक्स का आता है . वैसे तो लोग फ़ास्ट टेग का इस्तेमाल करते है जो की कैश के मुकाबले कुछ सस्ता पड़ता है, लेकिन कुछ ऐसे भी तरीके है जिससे आप और भी बचत कर सकते है .
क्यों बनाये जाते है हाईवे पर टोल टैक्स
अब आपके दिमाग में अक्सर ये प्रशन उठता होंगा की आखिर हाईवे पर ये टोल टैक्स बनाने की क्या जरूरत है , तो आपको बता दे की सरकार सब हाईवे का रख रखाव नहीं कर सकती . इसलिए वो हाईवे पर टोल टैक्स बना देती है जहा हम पैसे देते है और उन पैसो से वो सड़क की मरम्मत करती रहती है और दूसरी सुविधा भी देती है . जैसे की आपको शोचालय भी मिल जाते है फ्री में और किसी भी आपातकालीन जरूरत पर टोल टैक्स वाले आपकी हेल्प करते है फ्री में
10 सेकंड वाला नियम जानिये टोल टैक्स का
अभी राष्ट्रिय राजमार्ग ने एक नियम अपडेट किया है जिसमे ये कहा गया है की अगर कोई भी गाडी टोल टैक्स की कतार में 10 सेकंड से ज्यादा रुक जाती है तो उनको बिना पैसे दिए ही जाने देना चाहिए . साथ ही एक नियम ये भी है की अगर वाहनों की लाइन 100 मीटर से ज्यादा है तो भी आपको बिना पैसे दिए ही टोल टैक्स से जाने देना चाहिए . बहुत से लोगो को ये नियम नहीं पता है और वो लाइन में खड़े होने के बाद भी टोल टैक्स देते है और अपने पैसो का नुकसान भी करते है .