FASTag

कार चलाने वालो के लिय बड़ी खबर , 1 अप्रैल से बदल जायेंगा FASTag से जुड़ा नियम अभी से जान ले

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

सरकार ने देश में बहुत से हाईवे और एक्सप्रेसवे बना दिए है अब इनको सही से रखने लिए सरकार लोगो से टोल टैक्स लेती है जिससे उनकी मरम्मत और देखभाल हो सके . वैसे तो सभी राज्यों में टोल टैक्स लागु है लेकिन कुछ ऐसे राज्य है जहा पर अभी भी टोल टैक्स नहीं लगता है, ऐसे में महाराष्ट सरकार ने घोषणा की है की अब आपकी गाडी पर FASTag होना बहुत जरूरी कर दिया है .

क्या काम आता है FASTag

आपको बता दे की FASTag एक प्रकार का टैग है जो की सरकार द्वारा जारी किया गया है ताकि जब भी आप टोल टैक्स से गुजरे तो बिना रुके आपका टोल कट जाए . ये आपकी कार की आगे की स्क्रीन पर लगा होता है और ये सीधा खाते से जुड़ा होता है जब आप टोल टैक्स से गुजरते है तो सीधा आपके अकाउंट से पैसे कट जाते है . पहले जब ये नहीं था तो आप टोल टैक्स पर मैन्युअली पैसे कटवाते थे जिसमे समय भी बहुत ज्यादा लगता था .

बहुत से बैंक से मिल जाता है FASTag

बहुत से बैंक है जो की FASTag सर्विस देते है आपकी गाडी पर एक बार फ़ास्ट टैग लग जाए तो वो उस कार पर ही जारी होता है आप उसको किसी दूसरी कार पर ट्रान्सफर नहीं कर सकते . आपको इसको अपने वॉलेट से रिचार्ज करना होता है जब भी आपके खाते में पैसे कम हो जाते है नहीं तो आपका फ़ास्ट टैग ब्लैक लिस्ट भी हो सकता है .

ऐसा नहीं है की आपका फ़ास्ट टैग आपके राज्य में ही काम करेंगा बल्कि ये पुरे हिंदुस्तान में काम करता है दुसरे राज्य में जाने पर आपको कोई अलग से टैग नहीं खरीदना पड़ता है . ये आपके समय की बचत तो करता ही है और आपके पैसे भी ज्यादा लगने से बचा देता है क्योकि अगर फ़ास्ट टैग नहीं लगा होगा तो आपको टोल टैक्स पर दुगना पैसा देना होता है .

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

Post Comment

You May Have Missed