40 साल के इस आदमी ने 2025 के लिए की ऐसी भविष्यवाणी की आप यकीन नहीं करेंगे , जो कहा सब सच हुआ
दोस्तों पुराना साल चला गया है और नया साल 2025 आ गया है और सब इस नए साल के आने की ख़ुशी में जश्न मना रहे है, साथ ही सब ये जानना चाहते है की ये वाला साल उनके लिए कैसा होंगा . आपको बता दे की कुछ सालो पहले बाबा वेंगा ने इस साल के लिए एक भविष्यवाणी की थी की इस साल बहुत कुछ गलत होंगा . लेकिन एक और आदमी है जिसने कुछ समय पहले करोना की भविष्यवाणी की थी और वो बिलकुल सच हुई थी उन्होंने अब 2025 के लिए भी बहुत कुछ बताया है जिसको सुन कर आप यकीन नहीं करोंगे .
निकोलस ओजुला ने की 2025 के लिए ये भाविश्वानी
लन्दन के रहने वाले एक आदमी जिसका नाम निकोलस ओजुला है जिनकी पहले बहुत सी भाविश्वानी सच हुई है उन्होंने 2025 के लिए बहुत ही खतरनाक भाविश्वानी की है . उन्होंने बताया की इस साल तीसरा विश्वव युद्ध होना बिलकुल तय है और ये साल बहुत ख़राब जायेंगा, साथ ही उन्होंने बताया की ऐसा माहोल बनेंगा जिसके कारण एक देश दुसरे के दुश्मन बन जायेंगे .
Psychic’s chilling 2025 predictions from royal reconciliations to WW3 warning:
Nicolas Aujula, a 38-year-old from south London, claims to have predicted significant global events like the Covid-19 outbreak, now positioning himself with a series of bold predictions for 2025.… pic.twitter.com/zQGMOECvFF
— Orin Ulysses Rascal (@ourascal) December 31, 2024
इस साल करुणा और दया सब ख़तम हो जायेंगे , भूकम्प और सुनामी आएँगी बहुत सी जगह पर ज्यादा बारिश आएँगी और बाढ़ जैसे हालत बन जायेंगे .इस साल ऐसी खोज होंगी जिसमे मानव अंग लेब में बनने शुरू हो जायेंगे , महंगाई भी बढेंगी और ब्रिटेन के प्रधानमत्री को इस्तीफा देना भी पड़ेंगा .
छोटे होते हुए करने लग गए थे भविष्यवाणी
निकोलस ओजुला ने आज तक जो भी भविष्यवाणी की वो सब सच साबित हुई है , दिलचस्प बात है की ये सब बात का पता उनको सपनो के माध्यम से लगता है . वो बताते है की जब वो सोते है तो कोई साया उनके सपने में आता है और जो होने वाला होता है उसके बारे में सब कुछ बता देते है, गौरतलब है की उन्होंने करोना और डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बारे में उन्होंने ही पहले बता दिया था .
जब वो छोटे थे तब उनको पता लगा की उनके पास कुछ अजीब सी शक्ति है और उनके द्वारा वो अपने पिछले जन्म में चले जाते थे, वो किसी जन्म में चीन में दर्जी थे तो किसी जन्म में वो हिमालय में महिला साधू . यही नहीं किसी जन्म में वो जादूगरनी थे तो किसी जन्म में वो शेर के रूप में पैदा हुए थे , अब ये देखना बाकी है की इस साल जो उन्होंने भविष्यवाणी की है वो सच होती है या नहीं .
Post Comment