Premanand ji

प्रेमानंद जी ने बताया उनके ऊपर बन रही फिल्म के किरदार कोन निभायेंगा

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

आज कल एक बाबा बहुत ज्यादा सो सोशल मीडिया पर छाये हुए है और उनका नाम श्री प्रेमानंद जी महाराज जिन्होंने बहुत से लोग अच्छे और धर्म के रास्ते मर लगा दिए है . पिछले दिनों उनसे फिल्म एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने बच्चो सहित मिलने आये हुए थे जिनको देखकर प्रेमानंद जी बहुत ज्यादा खुश हुए थे . उनके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से एक फिल्म बनाने वाले आदमी भी आये हुए थे और उन्होंने प्रेमानंद जी पर एक फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की . लेकिन प्रेमानंद जी ने ऐसा जवाब दिया अपने ऊपर फिल्म बनाने को लेकर की हर कोई खुश हो गया .

प्रेमानंद जी ने कहा हम खुद एक फिल्म है

जब एक फिल्म बनाने वाले ने कहा की वो प्रेमानंद जी पर एक फिल्म बनाना चाहते है तो उन्होंने कहा की हम तो खुद एक फिल्म है और कब उड़ जाये पता नहीं . उन्होंने कहा की आपके सामने एक किडनी फ़ैल वाला आदमी बेठा है और मेरे ऊपर फिल्म बना कर क्या करोंगे, ये जो प्रचार हो रहा है ये में नहीं कर रहा ये तो मेरी श्री जी करवा रही है . उन्होंने कहा की जब एक भवंरा किसी फूल पर आता है तो उसको बुलाना नहीं पड़ता बल्कि खुशबु सूंघ कर खुद ही आ जाते है .

प्रेमानंद जी ने कहा संतो के असली रूप दिखाओ सीरियल में

प्रेमानंद जी ने कहा की आज कल जो संतो पर फिल्म और सीरियल बन रही है उसमे उनकी गलत छवि दिखाई जा रही है जो की बहुत गलत है . उन्होंने कहा की सब संत एक जैसे नहीं होते इसलिए ऐसी फिल्म और सीरियल बनाने चाहिए जिससे उनके असली स्वरुप के भी दर्शन हो जाये . उन्होंने कहा की मेरे ऊपर फिल्म बनाने से अच्छा मेरे दिखाए रस्ते पर चलो और मन में राधा राधा का नाम पुकारते रहो तब हृदय में जो फिल्म चलेंगी उसके आगे सब फिल्मे फ़ैल है .

उन्होंने कहा की आज के समाज को शास्त्र पड़ने चाहिए अगर नहीं पढ़ सकते तो उन संतो पर श्रदा और विश्वास रखो जिन्होंने ये पढ़ रखे है .

You May Have Missed