Whatsapp

Whatsapp पर तुरंत करदे बंद ये सेटिंग, नहीं तो हो सकता है आपका फ़ोन हैक

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

आज के समय में कोई भी ऐसा नहीं होंगा जो की Whatsapp नहीं इस्तेमाल करता होंगा क्योकि अगर आपको फाइल शेयर करनी हो या फिर कोई विडियो सभी इसका इस्तेमाल करते है . वैसे तो Whatsapp अपने यूजर को सेफ रखने के लिए समय समय पर कुछ सिक्यूरिटी अपडेट लाते रहते है लेकिन आपकी थोड़ी से भी लापरवाही महंगी पड़ सकती है . कुछ सेटिंग ऐसी है जो की अगर आप चालू रखेंगे तो आपका फ़ोन बहुत जल्दी से हैक हो सकता है, समय रहते इन सेटिंग को आपको बंद करना होंगा तभी सेफ रहेंगे .

Whatsapp पर तुरंत बंद करे ये सेटिंग्स

आज का युग इन्टरनेट का युग है और अब स्केमेर ने ऐसे तरीके खोज लिए है जिसके द्वारा वो आपके Whatsapp या फिर फ़ोन को हैक कर सकते है . अक्सर हैकर वायरस वाला लिंक या फिर कोई ऐसी फाइल भेजते है जिसमे वायरस होता है और इसके कारण आपका फ़ोन या फिर Whatsapp बहुत जल्दी हैक हो सकता है . अगर आपके फ़ोन ऑटो फाइल डाउनलोड का आप्शन चालू है तो आपको तुरंत इसको बंद करना होंगा क्योकि आपको पता भी नहीं चलेंगा और हैकर द्वारा भेजी फाइल आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएँगी .

कैसे करे Whatsapp की ये सेटिंग बंद

चलिए जानते है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस इस सेटिंग को Whatsapp  में बंद करने की .

  1. सबसे पहले आपको अपने whatsapp खोलना होंगा .
  2. उसके बाद सेटिंग में चले जाए .
  3. वहा पर आपको तीन डॉट दिखेंगी जिस पर आपको क्लिक करना होंगा .
  4. फिर आपको चेट आप्शन में जाना होंगा .
  5. वहा पर मीडिया वाली सेटिंग दिखेंगी जिसमे ऑटो डाउनलोड आप्शन को बंद कर दे .

ऐसा करने से आपका फ़ोन सेफ हो जायेंगा क्योकि अगर आपने ये सेटिंग बंद कर दी है कोई भी फाइल अपने आप डाउनलोड नहीं होगी जिसके कारण कोई भी वायरस वाली फाइल आपके फ़ोन में नहीं आ सकती . यहाँ पर एक बात और बता दे की जिस आदमी को आप जानते नहीं है और अगर वो आपको कोई भी फाइल या फिर लिंक भेजे तो उसको आपको क्लिक और डाउनलोड नहीं करना है . क्योकि वो फाइल वायरस वाली हो सकती है जिस पर क्लिक या फिर डाउनलोड करने से आपका फ़ोन हैक हो सकता है . ये जानकारी आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी जरूर दे ताकि वो भी सेफ रह सके .

ये भी पढ़ेWhatsapp पर कर दिया आपको ब्लाक किसी ने, फिर भी भेज सकते हो मेसेज बड़ी आसान है ये ट्रिक

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

Post Comment

You May Have Missed