Ghibli Art

Ghibli Art क्या है , अचानक चैट जीपीटी का घिबली स्टुडियो इतना लोकप्रिय क्यों हो गया है

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

Ghibli Art  : आज के समय में हर एक आदमी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है और इसमें रोज रोज नए ट्रेंड आ रहे है और अब एक नया ट्रेंड आया है Ghibli Art, इस ट्रेंड ने अब तक के सब रिकॉर्ड तोड़ दिए है . आज के समय में बहुत से लोग AI का इस्तेमाल करते है और उसमे तरह तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते है लेकिन पिछले दिनों Chatgpt ने एक नया ट्रेंड शुरू किया है जिसको घिब्ली आर्ट (Ghibli Art) कहते है .

 

जब से ये लांच हुआ है हर कोई अपनी और अपने बच्चो के साथ साथ माता पिता की फोटो को कार्टून बना रहे है . इसके इस्तेमाल से लोग अपनी फोटो बना कर बहुत मजा ले रहे है और हर तरफ सिर्फ इसका ही बोल बाला दिख रहा है .

क्या है ये नया घिबली आर्ट (Ghibli Art )

जब से चैट जीपीटी ने ये नया टूल लांच किया है तबसे हर कोई इसका दीवाना बन रहा है और हर कोई अपनी फोटो इसके माध्यम से बनाने में लगा है , सोशल मीडिया पर सारी पोस्ट इस आर्ट से भर गयी है . लेकिन बहुत कम लोगो को पता होंगा की ये घिबली आर्ट जो है ये जापानी स्टुडियो एनीमेशन है जिसमे वह कई लुभावनी फिल्मे और कार्टून बनते है . वहा के लोग इस आर्ट को बहुत ज्यादा पसंद करते है और अब तो ये पुरे विश्व में ट्रेंड कर रहा है और लोग इससे अपनी फोटो बना कर मजे ले रहे है .

जब आप इस नए टूल के माध्यम से अपनी फोटो को जापानी कार्टून में बदलते हो तो वो आपके मन में ख़ुशी और मजे भर देती है , ये आर्ट आपकी साधारण सी दिखने वाली फोटो को बहुत आकर्षक बना देती है .

ये भी देखेUP Board Result 2025 : यु पी के 10 वी और 12 वी क्लास के बच्चो का इंतजार होगा ख़तम, इस दिन आयेंगा रिजल्ट

कैसे हुआ पोपुलर ये नया घिबली आर्ट ट्रेंड

अब आपके दिमाग में ये प्रशन आया होंगा की ये घिबली आर्ट (Ghibli Art)  ट्रेंड में कैसे आया तो आपको बता दे की कुछ दिन पहले Chatgpt ने अभी थोड़े दिन पहले ही अपना ये टूल लांच किया है . ये नया टूल आपकी किसी भी फोटो को घिबली आर्ट में बदल देता है और फोटो को बहुत ज्यादा आकर्षक भी बना देता है , इस आर्ट को बनाने के लिए आपको कोई एक्सपर्ट होना जरूरी नहीं है बल्कि ये बेहद आसान है .

कैसे बनाये घिबली फोटो चैट जीपीटी  से

अगर आपको भी अपनी फोटो बनानी है तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जिससे बहुत ही आसानी से आपकी घिबली फोटो बन जाएँगी .

  • सबसे पहले आपने चैट जीपीटी (Chatgpt)  पर जाना है .
  • उसके बाद आपने वहा पर जा कर साइन इन करना है .
  • इसके बाद निचे आपको अपलोड इमेज का एक आप्शन नजर आयेंगा वहा जाकर अपने इमेज अपलोड कर देनी है .
  • फोटो के साथ आपने ये लिख देना है की Ghibli Art बना दो .
  • इसको बनाने के लिए कुछ समय लगेगा और फिर उसके बाद आपकी ये इमेज आपके सामने होंगी .
  • फिर आपने इस इमेज पर दो बार टेप करके उसको डाउनलोड करना है .

ये नहीं की घिबली फोटो सिर्फ लोग बना रहे है बल्कि बड़ी बड़ी कंपनी भी अपने ब्रांड को प्रोमोट करने के लिए इस आर्ट का सहारा ले रहे है और उनको इसका बहुत बड़ा फायदा भी हो रहा है . इसको बनाने के बाद बच्चे बहुत ज्यादा मजे ले रहे है और उनको बिना किसी मेहनत के एक अलग सी फोटो मिल रही है अगर आपने भी अब तक अपनी फोटो नहीं बनाई तो जरूर बनाये .

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

Post Comment

You May Have Missed