New Year 2025 : नए साल में घुमने का प्रोग्राम बना रहे हो तो ये बेस्ट जगह है आपके लिए
New Year 2025 : दोस्तों ये साल तो जाने को है नया साल आने को है और हर कोई ये चाहता है की वो नए साल में घुमने को जाए , क्योकि नए साल में कई छुट्टिया है जो की 25 दिसम्बर से शुरू होगी . 2024 को विदा होने में कुछ दिन ही बचे है और 2025 आने को है तो हम आपको आज बताने वाले है आपको नया साल में कहा जाने चाहिए . हम आपको ऐसी जगह बतायेंगे जो जन्नत तो है ही और आपके बजट में भी बिलकुल फिट बैठेंगी .
नए साल में घुमने के लिए कहा जाया जाये ( Where To Celebrate New Year 2025)
हम आपके लिए कुछ ऐसी जगह लाये है नए साल में घुमने के लिए जिनको देख कर आपका मन भी खुश हो जायेंगा , आप यहाँ अपने परिवार समेत जा सकते है .
सबसे पहले स्थान तो राजस्थान है क्योकि यहाँ पर आपको कई महल देखने को मिल सकते है और नए साल में यहाँ कई सिटी में जश्न होता है . राजस्थान में आप जयपुर जा सकते और उदयपुर साथ ही पुष्कर भी घूम सकते हो , यहाँ पर आपको राजा महाराजो के महल देखने को मिलेंगे और उस माय की कारीगिरी का लुत्फ़ उठा सकते है .
अगला स्थान है गोवा और यहाँ पर आप चले गए तो समझ लो स्वर्ग में चले गए क्योकि यहाँ पर आपको समुंदर मिलेंगा और यहाँ पर विदेशी भी आते है नया साल मनाने को .यहाँ पर जो बिच है उन पर नए साल में आतिशबाजी और गाना बजाना होता है और घुमने वाले बन्दे के लिए जगह बहुत ही लोकप्रिय है .
जम्मू कश्मीर और साउथ इंडिया भी है बेस्ट जगह नए साल पर
अब अगर आपने प्रोग्राम बना ही लिया है तो नए साल पर जम्मू कश्मीर जाना मत भूलो क्योकि यहाँ पर मशहूर डल झील है और साथ ही साथ यहाँ पर इतनी खूबसूरत घाटिया है . यहाँ पर आने के बाद आपका मन घर वापिस जाने को नहीं होगा , आपका मन करेंगा की हमेशा के लिए यहाँ पर ही घर बसा ले .
अब बात करे तो साउथ इंडिया की जहा पर नए साल में घूमना कुछ अलग सा महसूस करवा देता है , यहाँ पर केरल में नारियल के बड़े बड़े पेड़ और नदिया जंगल देखने को मिल जायेंगे . वही दूसरी तरफ दार्जलिंग और शिलोंग भी बहुत ही खूबसूरत जगह है, यहा का खाना भी दुसरे राज्यों के मुकाबले बहुत ही ज्यादा अलग है .