जानिये किस्से की करोड़ो रुपये की सम्पति वाले Mr. Beast यु ट्यूबर ने सगाई
इस समय यु ट्यूब पर अगर किसी का डंका बोल रहा है तो वो है अमेरिका के मशहूर यु ट्यूबर Mr. Beast जो की इस समय 820 करोड़ रुपये की सम्पति के मालिक है . जब से उन्होंने सगाई का एलान किया है तब से हर कोई ये जानना चाहता है की कोन है वो लकी लड़की जो की मिस्टर बीस्ट की दुल्हन बनेंगी . हम लकी उनको इसलिए कह रहे है क्योकि इस समय मिस्टर बीस्ट 820 करोड़ की सम्पति के मालिक है .आपको बता दे की जिसके साथ मिस्टर बीस्ट ने सगाई की है वो कैप टाउन की रहने वाली है और उनका नाम Thea Booysen है .
आखिर कोन है मिस्टर बीस्ट की होने वाली दुल्हन Thea Booysen
आपको बता दे की इन दोनों की सगाई क्रिसमस की दौरान हुई और इन्होने अपनी इस सगाई में अपने परिवार वालो के इलावा किसी को भी नहीं बुलाया था . अब बात करते है की कोन है Thea तो बता दे की उनका अपना एक यु ट्यूब चैनल भी है जिस पर मानव दिमाग के बारे में बात करती है और वो बेहद सुन्दर भी है . उन्होंने अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी से कानून की पढाई की और उसके बाद उन्होंने मानव दिमाग की psycology की पढाई की, वो बेहद सुन्दर है और दिमाग वाली भी लड़की है .
View this post on Instagram
कैसे शुरू हुआ दोनों में प्यार
बहुत कम लोगो को पता होंगा की Mr. Beast का असली नाम जिमी डोनाल्डसन है और जब वो साउथ अफ्रीका अपनी यु ट्यूब विडियो बनाने के लिए गए हुए थे तब किसी दोस्त ने उनकी मुलाकात उनसे करवाई . शुरू में तो वो कॉफ़ी और डिनर के लिए गए लेकिन फिर धीरे धीरे उन दोनों में प्यार पनपने लगा और फिर उन्होंने आपस में शादी करने का निर्णय किया . उन दोनों की सगाई बहुत ही गुपचुप तरीके से हुई और वो बेहद ही प्राइवेट रखी गयी और सगाई होने के बाद ही लोगो को इस बारे में पता लगा . अब देखने वाली बात होगी की ये दोनों कब शादी करते है, लेकिन एक बात है की ये दोनों परफेक्ट कॉम्बिनेशन है .
Post Comment