IND vs PAK

IND vs PAK : भारत से हारने के बाद खुद शोएब मलिक ने उड़ाया अपनी टीम का मजाक , देखे विडियो

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

IND vs PAK : रविवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह हराया, भारत ने 6 विकेट से पाकिस्तानी टीम को हराया जिसका दर्द वो कभी नहीं भूल सकती . उधर पाकिस्तान में अपनी टीम को हारता देख लोगो ने अपने टी वी तोड़ दिए, कल के मैच में एक बारी भी ऐसा नहीं दिखा की पाकिस्तानी टीम थोडा सा भी जित रही हो . पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम के आगे 241 रन का लक्ष्य रखा जिसको भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया था . कल के मैच में विराट कोहली ने अपना 51 वा शतक लगाया जो की भारत के लोगो के साथ पाकिस्तान के लोगो ने भी काफी एन्जॉय किया .

पाकिस्तानी टीम का उनके घर में ही उड़ रजा मजाक

आपको बता दे की पाकिस्तान के खिलाडी शोएब अख्तर ने एक विडियो शेयर किया है जिसमे उनके साथ शोएब मलिक बेठे हुए है और जब शोएब अख्तर मलिक से पाकिस्तान की हार के बारे पूछते है . तो शोएब मलिक एक गाना गा कर उसका जवाब देते है और कहते है की दिल के अरमान आश्वुओ में बह गए, साथ ही एक महिला भी ये कहती दिख रही थी की अब तो आदत सी हो गयी है .

उधर जब पाकिस्तानी की हार के बारे में उनके कप्तान से पूछा गया तो उन्होंने कहा की टॉस जित पर पहले बल्लेबाजी करके उनको कुछ ज्यादा फायदा नहीं हुआ है . भारतीय गेंदबाजो ने बोलिंग भी बहुत अच्छी की है और साथ ही बल्लेबाजी भी बहुत शानदार की है, उन्होंने कहा की विराट कोहली का शतक बहुत ही शानदार था और उनसे सिखने की जरूरत है .

6 विकेट से जीत दर्ज की भारतीय टीम ने

कल के भारत और पाकिस्तान के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को 242 रन का लक्ष्य दिया था जिसको भारतीय टीम ने बहुत आसानी से हासिल कर लिया था . सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले विराट कोहली रहे जिन्होंने कल शतक बनाया और उनका ये शतक 51 वा शतक था . पाकिस्तान अपने दोनों मैच हार चूका है और वो अब इस टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ा है अगर उसने एक और मैच हारा तो पूरी तरह बाहर हो जायेंगा .

Post Comment

You May Have Missed