RR vs CSK : गोविंदा के दामाद ने कर दिया वो कमाल जो की सूर्य कुमार यादव भी नहीं कर पाए
अभी देश में आईपीएल के मैच चल रहे है और कल चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल का मुकाबला हुआ था जिसमे कल एक बड़ा उलटफेर हो गया , जहा राजस्थान की टीम ने चेन्नई की टीम को 6 रन से हरा दिया था . कल के मैच में अगर किसी खिलाडी को जिताने वाला खिलाडी बोले तो वो है नितीश राणा जिन्होंने 36 गेंदों पर 86 रन बना कर राजस्थान रॉयल को जित दिलवा दी . कल उनका शतक तो नहीं पूरा हुआ हो लेकिन उन्होंने कल एक इतिहास रच दिया और वो ये की आईपीएल के इतिहास में वो अश्वनी के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के मरने वाला पहला खिलाडी बन गए है . पहले ये रिकॉर्ड सूर्य कुमार यादव के नाम पर था लेकिन अब ये रिकॉर्ड नितीश राणा के नाम हो गया है . सूर्य ने अश्वनी के खिलाफ अब तक 7 छक्के मारे है लेकिन राणा ने अब तक 10 छक्के मार दिए है .
View this post on Instagram
लेकिन अगर हम विदेशी खिलाडी की बात करे जिन्होंने अश्वनी के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के मारे है तो वो है ग्लेन मैक्सवेल जिन्होंने सबसे ज्यादा छक्के मारे है अश्वनी के खिलाफ .
आईपीएल में अश्वनी के खिलाफ छक्के मारने वाले टॉप खिलाडी
अब अगर ये बात करे की अश्वनी के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के किसने मारे है तो उसमे सबसे पहला नाम है ग्लेन मैक्सवेल जिन्होंने सबसे ज्यादा 11 छक्के मारे है और इसके बाद अगला नंबर आता है नितीश राणा का जिन्होंने 10 छक्के मारे है . अगला जो खिलाडी है उसका नाम है सुनील नरेन् है जिन्होंने 7 छक्के मारे है साथ ही सूर्य कुमार यादव ने भी इतने ही छक्के मारे है अश्वनी के खिलाफ एक खिलाडी और भी है जिनका नाम है रोबिन उथप्पा जिन्होंने 7 ही छक्के मारे है अश्वनी के खिलाफ .
आईपीएल में पावर प्ले में इन खिलाडियों ने बनाये सबसे ज्यादा रन
वैसे आपको बता दे की नितीश राणा फिल्म स्टार गोविंदा के दामाद लगते है क्योकि उनकी भांजी साँची की नितीश राणा के साथ शादी हुई है इसलिए वो उनके दामाद लगते है . अब आपको बता दे की पॉवर प्ले में आईपीएल में सबसे ज्यादा किस खिलाडी ने सबसे ज्यादा रन बनाये है .
- रैना ने पीबीस के खिलाफ 87 रन बनाये
- ईशान ने 63 रन बनाये एस आर एच के खिलाफ बनाये
- जायसवाल ने के के आर के खिलाफ 62 रन बनाये
- 58 रन नितीश राणा ने सी एस के खिलाफ बनाये
- 55 रन के एल राहुल ने सी एस के खिलाफ बनाये
- 55 ही रन ईशान ने आर सी बी के खिलाफ बनाये
- 54 रन साहा ने एल एस जी के खिलाफ बनाये
कल के मैच में नितीश राणा की अच्छी बल्लेबाजी के कारण उनको मेन ऑफ़ थे मैच के ख़िताब दिया गया क्योकि उनके कारण ही मैच जित पायी थी राजस्थान रॉयल की टीम .
Post Comment